सरायकेला:दलमा गुफा बूढ़ा बाबा धाम में सोमवारी को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,श्रद्धालुओ ने किया पूजा अर्चना
सरायकेला -सावन की पहली सोमवारी को सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा बूढ़ा बाबा धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ,सुबह से ही श्रद्धालु कतार में लगकर भोले बाबा पर जल अर्पण के लिए जा रहे हैं।
![]()
सावन की पहली सोमवारी है इसको लेकर जिला प्रशासन रविवार के रात से ही एक्टिव मोड पर दिख रहे हैं। श्रद्धालु भी बता रहे हैं कि हर साल की भांति इस साल अच्छी व्यवस्था देखने को मिला ।
प्राचीन कालीन से जाने जाते हे ,दलमा बूढ़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध दलमा बूढ़ा बाबा जो जंगल की पहाड़ी की चोटी स्थित गुफा में विराजमान है।
टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित एन एच 33 से 30/35 किलोमीटर दूरी बाबा का नगरी जहा दूरदराज से पश्चिम बंगाल ,बिहार ,झारखंड राज्य के कोने कोने से हजारों की तादात में भक्तो श्रद्धालु आपने आपने मनोकामना के साथ पहुंचते हैं।
Jul 10 2023, 11:36