/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार: मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग Katihar
कटिहार: मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग

कटिहार: कुरसेला थानाक्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर बस स्टैंड के समीप मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग। दरअसल मैजिक पिकअप वैन पर सवार होकर तकरीबन एक दर्जन महिला पुरुष काँवरिया कटिहार से देवघर जा रहे थे इसी क्रम में कुरसेला चौक के समीप पिकअप वैन के इंजन से धुआं निकलने लगा । 

पिकअप वैन चालक ने आनन फानन में वैन को रोककर सभी काँवरिया को उतारा गया । वहीं गाड़ी से तेज धुआं निकलता देख बस स्टैंड में मौजूद लोग आग बुझाने दौर परे । वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी । 

कुरसेला पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में मौजूद मिनी दमकल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और वैन के इंजन में लगे आग को बुझाया गया । 

गौरतलब है कि कुरसेला पुलिस के फौरन घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने के कारण इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुआ।

नहर में नहाने के दौरान 3 बच्चो की डूबकर हुई मौत

कटिहार में 3 बच्चे की डूबकर मौत, बरारी थाना क्षेत्र के दो और फलका थाना क्षेत्र से एक बच्चे की मौत। बरारी विधायक विजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो बच्चे की मौत की किया पुष्टि, घटना के बारे में बताया जा रहा है

 कि फलका थाना क्षेत्र से एक बच्चा नहर में नहाने के दौरान डूब गया जिससे उसकी मौत हो गया, वही बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही टोला में बरण्डी नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हुआ है

 फिलहाल तीन बच्चे की मौत से पूरे इलाके में सनसनी मचा हुआ है।

राजद ने मनाया 27 वा स्थापना दिवस, केक काटकर मनाया जश्न

कटिहार – राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना के आज 27 साल पूरे हो गये। इस मौके पर कटिहार शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम जिला के तमाम नेताओं ने भाग लेते हैं इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया। 

कटिहार राजद जिलाध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है और पार्टी के संस्थापक लालू यादव ने जिस तरह राजनीति में सामाजिक न्याय को तब्बोज दिया है,आम लोग उसकी मुरीद है।

कटिहार से श्याम

कटिहार: एक शख्स को सांप काटने पर पीड़ित के साथ सांप को भी पहुंचाया गया सदर अस्पताल


कटिहार: एक शख्स को सांप काटने के बाद पीड़ित के परिजन पीड़ित के साथ साथ घड़ा में लाल कपड़ा से बांध कर साप को भी लेकर कटिहार सदर अस्पताल पहुँच गया।

मनसाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर बंदर टोला के इस मामले में बताया जा रहा है की मोहम्द सोहराब के भागना मोहम्द मोती को जलावन उतारने के समय साप डस लिया, इस बीच लोगों ने जहरीला सांप को पकड़ लिया और हरिया में लाल कपड़ा से बांध कर सांप को भी अस्पताल ले आया।

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर को इलाज में कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए उन लोगों ने यह तरीका अपनाया है फिलहाल इलाज के बाद मोहम्मद मोती खतरे से बाहर है उधर सदर अस्पताल में इस तरह से घड़ा में सांप को बांधकर ले आने की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है।

कटिहार: बाढ़ एवं सुखाड़ से बचाव को लेकर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई समीक्षात्मक बैठक

कटिहार: बाढ़ एवं सुखाड़ से बचाव को लेकर आज विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक की गई। 

इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए तथा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बाढ़ से बचाव को लेकर के कई निर्देश भी दिए। समीक्षात्मक बैठक के बाद जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि जिले में 270 किलोमीटर तटबन्ध है। 

और सभी तटबंध की सुदृढ़ीकरण के लिए कई पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त भी किया गया है। जो तटबन्ध के सुदृढ़ीकरण पर नजर भी बनाएं हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से बचाव के लिये लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश पर कई विभाग के अधिकारी द्वारा विद्यालयों का किया निरीक्षण

 

बिहार सरकार के आदेश के बाद जिला स्तर पर विद्यालय में शिक्षा विभाग के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश पर कई विभाग के अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं, 

इस निरीक्षण में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के समय पर स्कूल आने और जाने के साथ-साथ विद्यालय में साफ सफाई, मध्यान भोजन और पेय जल जैसे विषय पर खास ध्यान रखा जा रहा है, बड़ी बात यह है 

पहली बार विभाग के अधिकारी कक्षा तक पहुंच कर बच्चों से पठन-पाठन की स्थिति पर जानकारी लेते हैं दिख रहे हैं, साथ ही क्लास रूम में पहुंच कर उपस्थित शिक्षक से विभाग द्वारा जारी किये गये कागज में हस्ताक्षर ले रहे हैं।

 विद्यालय के शिक्षक भी सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे है, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा कॉलोनी में कटिहार बीओ द्वारा निरीक्षण पर एक खास रिपोर्ट।

कटिहार में वाहन चालक से लूट, विरोध करने पर मारी गोली

कटिहार : जिले में वाहन चालक को गोली मारकर रुपया और मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। 

बरारी थाना क्षेत्र के डूमर मरघीया बांध के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरारी थाना क्षेत्र के ही उचला रविदास टोला के रहने वाले कपिल देव चौधरी पिकअप वाहन लेकर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मोबाइल और नगद रुपया लूट लिया।  

फिलहाल घायल कपिल देव का प्रारंभिक इलाज समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई हैं।

कटिहार से श्याम

पेड़ से टंगा हुआ मिला 55 वर्षीय अधेड़ की लाश, परिवार कर रहा जांच की मांग

कटिहार : जिले में संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से टंगा हुआ एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान चंदू सदा के रुप मे हुई है।घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक मेडिकल कॉलेज के पीछे की है।

परिजनों का आरोप है कि घर जलाने के विवाद के आरोप में चंदू सदा के भाई और भाई के परिवार के लोगों ने मिलकर चंदू सदा की हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया है। 

 इस घटना के बारे में मृतक चंदू सदा के पुत्र ने कहा कि 1 दिन पूर्व शॉर्ट सर्किट से उनके घर में और उनके चाचा के घर में आग लग गया था। 

लेकिन चाचा के परिवार के लोगों का आरोप था कि उनके पिता चंदू सदा ने ही आग लगा दिया है, जिस कारण से विवाद हो रहा था, जिसके बाद कल दिन से ही चंदू सदा यानी उनका पिता लापता था।

वहीं आज सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा उनके पिता के शव पेड़ से टंगा हुआ मिलने की सूचना दिया गया है। 

फिलहाल पीड़ित परिवार पुलिस से पूरे मामले पर जांच की मांग कर रहे है।

कटिहार से श्याम

हथियार के बल पर निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 58 हज़ार की लूट

कटिहार : जिले में बंदूक के बल पर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 58 हज़ार रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के महीनाथपुर पेट्रोल पंप के पास हुए इस घटना के बारे में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने बताया कि उनके कंपनी के एजेंट कई जगह से कलेक्शन करके लौट रहा था। इस दौरान हथियारबंद दो मोटरसाइकिल में सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कटिहार से श्याम

कटिहार मे वज्रपात से एक की मौत, एक घायल

कटिहार : मानसून के आगमन के साथ ही ठनका गिरने और इसकी चपेट मे आने से लोगों की मौत और घायल होने की खबर सामने आने लगी है।

ताजा मामला कटिहार जिले से सामने आई है। जहां वज्रपात से एक की मौत और एक घायल हो गए है। 

जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पंचायत बकिया गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खेत में पानी पटवन के दौरान हुए वज्रपात से 55 वर्षीय योगेंद्र मंडल का मौत हो गई। 

जबकि 57 वर्ष के गंजो मंडल घायल है,जिसका इलाज समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

कटिहार से श्याम