बुंडू: सांसद प्रतिनिधि अनुप साहु के घर भीषण डकैती। साढ़े तीन लाख का ज्वेलरी सहित नये स्काॅर्पीयो व नगद लेकर चोर फरार
बुंडू : अनुमंडल के तमाड़ थाना से महज एक किमी दुर हाईवे किनारे स्थित केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि सह अड़की जिला परिषद अनुप साहु के घर बीती रात भीषण डकैती की घटना को चोरों ने अंजाम देते हुए एक नयी टाॅप माॅडल की स्काॅर्पीयो और घर में रखे साढ़े तीन लाख का ज्युलरी और 40 हजार नगद लेकर चलते बने।
अनूप साहु की पहचान ईलाके के दबंग व्यक्ति के रूप में होती है और उनके घर में चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
घटना के बारे बताया जाता है कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो रहे थे और चोर पेड़ के सहारे दो मंजिला भवन में चढ़े और उपर से सीढ़ी के रास्ते घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया।
उस वक्त घर में आठ लोग मौजुद थे और सभी सोये हुए थे चोर अंदर घर तक घुसे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी वहीं घर के अंदर मुख्य द्वार पर हमेशा की तरह जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था वो भी न भौंका न आवाज दिया।
घटना की सुचना पर तमाड़ थाना प्रभारी दिपक कुमार और डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की अनुसंधान में जुटे।
व्यवसायी ने बताया कि घर में सभी लोग सोये हुए थे उसी दरम्यान चोर घर के अंदर घुसे और ज्युलरी के साथ साथ स्काॅर्पीयो भी ले गये ।
बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात को ही घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ले कर कार्रवाई कर रही है अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
Jul 03 2023, 19:07