कोल्हान के मंडी से टमाटर गायब, सब्जी के दाम छू रहे हैं आसमान
सरायकेला : कोल्हान के साथ राजधानी में टमाटर के दाम ईन दिनों आसमान छू रहे दर असल सब्जियों में प्रमुख माने जाने वाली सब्जी के दाम भी लाल हो चुके हैं।
![]()
छोटे मंडियों में टमाटर कम देखने को मिल रहे हैं वही ग्राहक भी वैसे जगह की तलाश करते हैं जहां टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये में मिल जाये।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही टमाटर के दाम ₹ 15/20 से लेकर 30 रुपए तक में आसानी से मिल जाए करता था वही अब 80 रुपया से लेकर डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं ।
एक तरफ गृहणी और टमाटर का प्रयोग कम कर रहे हैं दूसरी ओर सरकार से आग्रह कर रहे हैं की सावन के महीने में प्याज तो ना के बराबर प्रयोग किया करते हैं । अब टमाटर का प्रयोग भी बंद कर देना होगा गृह ने कहा कि बरसात के दिनों में टमाटर के उपज कम होती है लेकिन दाम बढ़ने का मुख्य वजह जमाखोरी भी है ।
वही राजनीतिक दलों की बात करें तो उनका कहना है कि टमाटर उत्तर भारत से देश के कोने-कोने तक जाता है , और अभी उपज कम हो गई है वहीं अगर स्टॉक की बात करें तो वह रखे गए हैं निर्यात बंद किए गए हैं इस वजह से भी महंगाई बढ़ी है सरकार को सोचना चाहिए कि जनता को कैसे राहत पहुंचाएं और जमाखोरी पर अंकुश लगाना चाहिए।
Jul 03 2023, 17:01