/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह का प्रतीक है, हुल दिवस saraikela
सरायकेला : अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह का प्रतीक है, हुल दिवस


सरायकेला : अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह का प्रतीक है, हुल दिवस 30 जून अट्ठारह सौ पचपन को अंग्रेजी हुकूमत के बढ़ते शोषण और उत्पीड़न के विरुद्ध सिदो कान्हू चांद भैरव और फूलों झानो के नेतृत्व में तत्कालीन दामिनी ए कोह वर्तमान संथाल परगना के भोगनाडीह गांव से एक संगठित विद्रोह का शंखनाद हुआ था ।

 संथाल विद्रोह में एकजुटता के साथ अंग्रेजी शासन के दमनकारी नीतियों के खिलाफ एक स्वर में किए गए विरोध तथा इस महान संग्राम के तपिश और आक्रोश को फूल कहा गया मित्रों में शहीद हुए साहसिक बलिदानीयों को झारखंड वासियों द्वारा स्मरण करते हुए ।

कोल्हान के साथ विभिन्न प्रखण्ड स्तर पर 30 जून को हुल दिवस मनाया जा रहा हे । सिद्धू कान्हो के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा उन्हें किया याद ।

सरायकेला : पिछले 24 घंटे के संक्षेप खबरे

जमशेदपुर के खड़ंगाझार मैं ट्यूशन जा रही बच्ची का हुआ अपहरण बच्ची ने भाग कर बचाई अपनी जान अपने घर वालों को बताई पूरी दास्तां सीसीटीवी में कैद हुई अपराधी की तस्वीर पीड़ित बच्ची के पिता ने मामला कराया दर्ज पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार कर रही है पूछताछ टेल्को थाना क्षेत्र की है घटना ।

 जमशेदपुर में देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से लोगों की बड़ी मुश्किल मानगो के कई क्षेत्रों में जलजमाव होने से लोगों के घर में घुसा नाले का पानी नगर निगम की व्यवस्था पर फिर उठे सवाल लोग हैं परेशान ।

जमशेदपुर में लगातार हुई 2 घंटे की बारिश ने मचाई तबाही एमजीएम हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में घुसा पानी विधायक सरयू राय ने किया दौरा व्यवस्था देख राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना कहा पूरे राज्य में चरमराई है स्वास्थ सेवा एमजीएम की व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार । 

जमशेदपुर मैं लगातार हो रही बारिश को लेकर उपायुक्त विजय जाधव लोगों से की अपील कहा बरसात के मौसम में लोग बिजली के तार और ट्रांसफार्मर से रहें दूर आसमानी आफत वज्रपात से लोगों को बचने की दी हिदायत ।

जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया दौरा पुराने नाराज भाजपाइयों से मुलाकात कर अपने किले को किया मजबूत लोगों के द्वार जाकर मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का किया गुणगान कहा देश और राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकार ।

जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में सांसद विद्युत वरण महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान लोगों के घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया गुणगान मिशन 24 में फिर एक बार कमल पर मोहर लगाने की की अपील ।

जमशेदपुर में अब टाटा स्टील मैं कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे भी करेंगे मेडिकल की पढ़ाई मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में मिलेगा दाखिला कंपनी प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने का किया ऐलान।

जमशेदपुर के पासपोर्ट कार्यालय में बढ़ाई जाएगी पासपोर्ट बनाने की क्षमता केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव अधिकारियों ने कहा क्षमता कम होने के कारण लोगों को हो रही थी परेशानी ।

बागबेरा में दिल्ली के कारोबारी से मारपीट का ₹7000 लूटे पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार ।

कल से भुवनेश्वर और कोलकाता का हवाई सेवा होगा सस्ता भुनेश्वर का 201 और कोलकाता का ₹84 किराया हुआ कब ।

टाटा मोटर कल से 2 दिन रहेगा बंद 3 जुलाई से शुरू होगा काम ।

 फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करेंगे पुतला दहन मामला ग्रामीण क्षेत्र में दवा दुकान खोलने के लिए चल रहे प्रक्रिया पर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

चाकुलिया में हाथियों का तांडव जारी बड़ामारा और मौराबाधा में चार घरों को हाथियों ने तोड़ा सो रहे लोग बाल-बाल बचे।

सरायकेला

आदित्यपुर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी तीन महिलाएं दो पुरुष घायल चालक फरार ।

 650 करोड़ की आदित्यपुर जलापूर्ति और सीवरेज योजना अधर में लटकी आज काम होना था पूरा फिर मिला एक्सटेंशन ।

चांडिल में ट्रक और ट्रेलर में टक्कर ड्राइवर केबिन में फंसा 4 घंटे बाद रेस्क्यू कर प्रशासन ने किया बाहर ।

सरायकेला:भाजपा नेत्री सारथी महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सरायकेला :- भाजपा नेत्री सह पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के धर्म पत्नी सारथी महतो ने गुरुवार को ईचागढ़ विधान सभा के विभिन्न गांव टोला में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर महा जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगो को मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की जानकारी दिया। 

इस दौरान सारथी महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला:संयुक्त सामाजिक संगठन हुल दिवस पर करेंगे विशाल रोड शो

सरायकेला : - हुल दिवस के मौके पर संयुक्त सामाजिक संगठन चांडिल अनुमंडल के तत्वाधान में विशाल रोड शो कार्यक्रम होगा। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कुरली माझी बाबा संजीव टुडू एवं करमु मार्डी ने दी। 

उन्होंने कहा रोड शो बिरसा सेतु कमरगोड़ा से शुरू होकर बीर शाहिद गंगा नारायण सिंह चौक पुंड़ीसिली के होते हुए पंडित रघुनाथ मुर्मु चौक कांदरबेड़ा में माल्यार्पण कर आगे बाबा तिलका माझी चौक चिलगु के बाद भादुडीह बिरसा मुंडा मुर्ती पर माल्यार्पण कर आगे चांडिल गोलचक्कर सिदु कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चौका थाना समीप सिञ डाहार पहुंचेंगे। 

जहां पारम्परिक ग्रामसभा चौका के साथ साथ विविन्न पारंपरिक ग्रामसभा के तत्वाधान पर शाहिद फुलो झानो की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके बाद रोड शो चंदनपुर होते हुए गौरांगकोचा में समापन होगा और गोरांगकोचा दिशोम सोहराय मैदान में सभा भी होगा। 

प्रेस कांफ्रेंस में माझी बाबा संजीव टुडू, करमु मार्डी, श्यामल मार्डी , सुधिर किस्कु, महाबिर हांसदा, श्कतीपद हांसदा, महेंद्र टुडू , प्रकाश मार्डी, डोमोन बास्के आदि उपस्थित थे।

सादगीपूर्ण तरीक़े से चांडिल अनुमंडल में मनाया गया त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद उल अजहा


सरायकेला : जिला के विभिन्न जगह पर ईद उल अजहा धूमधाम से मनाए गए ।चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह, चौड़ा, ईचागढ़ प्रखंड के आमडा, गौरांगकोचा, नीमडीह प्रखंड के सिंदुरपुर और चांडिल, कपाली आदि जगहों पर गुरुवार को त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद उल अजहा का पर्व सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। 

इस मौके पर मस्जिदों में मुस्लिम धर्मलंबियों ने अकीदत के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की। नमाज के दौरान पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति प्रशासन के द्वारा की गई थी। इधर ईद उल अजहा के नमाज के बाद देश के अमन चैन की दुआ की गई। वहीं लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके बाद समाज के लोगों ने घरों में पर्दे के साथ कुर्बानियां पेश की।

 नूरी मस्जिद तिरुलडीह के पेशे इमाम कारी समीउल्लाह ने बताया कि हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत को अदा करते हुए समाज के लोगों ने कुर्बानियां पेश की। मालूम हो कि ईद उल अजहा का पर्व हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के सुन्नत में मनाया जाता है, जो इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12 महीने के 10 तारीख को होती है। इस दिन लोग अपने-अपने हैसियत से कुर्बानी देते हैं। उलेमाओ के अनुसार कुर्बानी हर मुसलमान का फर्ज नहीं है, जो संपन्न लोग होते हैं, उन्हीं लोगों पर कुर्बानी फर्ज है। वहीं जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको कुर्बानी देना जरूरी नहीं है।

आम लदे ट्रक और ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर, ट्रेलर चालक घायल

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के एन एच 33 कांदरबेड़ा चौक पर गुरुवार सुबह ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक का आगे का पहिया ट्रेलर के केबिन में आ जाने से ट्रेलर चालक घंटों दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फस गया जिससे ट्रेलर चालक घायल हो गया। 

 दुर्घटना के बाद चांडिल पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा के मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाया और ट्रेलर चालक को बाहर निकाला। घटना की जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि एक आम लदे ट्रक रांची से जमशेदपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहे टेलर के साथ कांदरबेड़ा चौक पर जोरदार टक्कर हो गई।

 इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक दुर्घटना के बाद टेलर में ही फंसे रहे जिसे निकाल कर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया।

कोल्हान में कुदरा भूत को लेकर है चर्चा,एक स्थानीय युवक का दावा है कि उसने भूत का नाचते हुए तस्वीर किया है कैद

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम में जमशेदपुर के धातकीडीह आसपास में रात्रि 2 बजे 59 मिनट पर धन कुदरा भूत नाचते हुए देखा गया ।हालांकि इसकी पुष्टि स्ट्रीटबज़्ज़ नही करता लेकिन आज जिस तरह इस भूत को लेकर क्षेत्र में चर्चा है उस चर्चा को खबर के रूप में यथास्थिति में पाठकों के समक्ष रख रहा हूँ.

चर्चा है कि धातकीडीह के एक स्थानीय युवकों द्वारा हिम्मत दिखाते हुए एक विडियो बनाया गया है और यह वीडियो वायरल होने लगा है ।

इस वीडियो में एक काला सा छोटा शक्ल का भूत को नाचते हुए देखा जा रहा है.अब इस भूत की इतनी चर्चा हो गयी है कि यह भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इसके पीछे कुछ अंतर्राष्ट्रीय गिरोहों के लोगो भूत की खरीदारी करने के लिए निकल पड़े । करोड़ों रुपया में बिक्री होने वाले भूत का मांग लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस भूत का मालिक कौन है ..?जो इसका पूजा अर्चना करते है और मानते है । इसकी खोज जारी है, करोड़ पति बनाने वाले यह जिन आज के समय लोगो की डिमांड है। 

सूत्र के अनुसार जो लड़का कुदरा भूत का यह वीडियो सूट किया है उसका डर से तबियत बिगड़ गया है , आज भी यह कुदरा भूत रात्रि में मालिक के घर से निकल कर गली मोहल्ले में नाचते हुए देखा जाता है। जिसका स्थानीय लोगों को जानकारी है । जो भी इस भूत को देखता वह डर जाता है और उसकी तबियत बिगड़ जाती है.बताया जाता है इस तरह का भूत किसी ओझा गुनी के वश में होते हैं, वे इसका पूजा पाठ कर इसे अपने बश में रखते हैं।अब लोग इस बात को लेकर पता करने में लगे हैं कि इस भूत को धातकीडीह के कौन साधक अपने वश में रखा है। हालांकि यह भूत चर्चा में बना हुआ है।और यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

saraikela

#streetbuzz#jharkhand

कोल्हान में कुदरा भूत को लेकर है चर्चा,एक स्थानीय युवक का दावा है कि उसने भूत का नाचते हुए तस्बीर किया है कैद
#streetbuzz#jharkhand
चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की खोज में चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ जवान ने चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन


चाईबासा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, अमित मुण्डा, आसीम मण्डल, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन इत्यादि का अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना के आलोक में दिनांक 11जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटा०, कोबरा 203 बटा0 झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 07 बटा0, 26 बटा0, 60 बटा0, 112 बटा0, 134 बटा0, 157 बटा0, 174 बटा0, 193 बटा0, 197 बटा0 की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 27 मई से टोंटो थानान्तर्गत ग्राम पतातोरोब, तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम अंजेदबेडा, चिडियाबेडा एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम लोवाबेडा, तिलाईबेडा, बमाईबुरू, हाथीबुरू ईचागोडा मारादिरी एवं इन सभी गाँवों के आस-पास के जंगली और पहाडी क्षेत्रों में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

उपरोक्त अभियान के दौरान इन क्षेत्रों के कच्चे रास्ते, पगडंडियों और जंगल में विभिन्न प्रकार के आई०ई०डी० ( Improvised Explosive Device) और स्पाईक होल बडी संख्या में लगे हुए पाये गए, जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से Bomb Disposal squad (बी०डी०डी०एस० ) टीम के द्वारा मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। 

ये आई०ई०डी० और स्पाईक होल अलग-अलग आकार और साईज के तथा अलग-अलग तरीके से सुरक्षा बल एवं आम जनता को नुकसान पहुँचाने की नियत से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के द्वारा लगाए गये थे संचालित अभियान के दौरान अभी तक कुल - 193 आई0ई0डी0 विभिन्न प्रकार के और 66 स्पाईक होल सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर विनष्ट किया गया।इस अभियान में सुरक्षा बल अतिनक्सल प्रभावित ग्राम तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, चिडियाबेडा, मारादिरी, लोवाबेडा व बमाईबुरू गाँव तक पहुँची और इनके सम्पर्क मार्गों को आई०ई०डी० और स्पाईक होल से मुक्त किया गया। 

आम जनता में सुरक्षा की भावना जगाने तथा माओवादियों को दूर रखने के लिए तुम्बाहाका गाँव में एक अस्थाई कैम्प स्थापित किया गया है। इस संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित भा०क०पा० माओवादी के मुख्यालय के तौर पर कुख्यात ग्राम सरजोमबुरू में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चला गया। उक्त सर्च अभियान के दौरान ग्राम सरजोमबुरू के मुण्डा के घर से भारी मात्रा में आई०ई०डी० और स्पाईक होल, आई०ई०डी० बनाने का समान, नक्सल वर्दी इत्यादि बरामद किया गया ।

उल्लेखनीय है कि अभियान के प्रारम्भ में भीषण गर्मी और प्रतिकुल मौसम के साथ-साथ हर कदम पर आई०ई०डी० और स्पाईक होल का खतरा होने के बावजूद सभी सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस व धैर्य का परिचय देते हुए भीषण परिस्थितियों में भी अभियान जारी रखा जो अत्यन्त ही सराहनीय उपलब्धि है। संचालित अभियान अभी भी जारी है।

अभियान दल में शामिल सुरक्षा बल :-

1. चाईबासा पुलिस,

2. कोबरा 203 कोबरा 209 बटाo,

3. सी0आर0पी0एफ0 07, 26, 60, 112, 134, 157, 174, 193, 197 बटा0,

4. झारखण्ड जगुआर,

5. बम निरोधक दस्ता सी०आर०पी०एफ० और झारखण्ड जगुआर

अभियान के दौरान ग्राम सरजोमबुरू से बरामद समानों की सूची :-

1. आई०ई०डी० - 04 पीस (मौके पर विनष्ट किया गया ।)

2. चार (04) पीस लोहे के बने छोटे बड़े पाइप ।

13. करीब 50 मीटर बिजली का तार ।

4. एक पीस स्टील KNOT करने वाला लाल रंग का 5. एक पीस लोहा गर्म करने वाली मशीन ।

लोहे का मशीन ।

6. एक पीस इनविल ( रेल के पटरी का छोटा हिस्सा जो लोहे का बना होता है जिसपर लोहा / धातु पिटते हैं),

7. एक पीस लाउडस्पिकर बैटरी वाला ।

8. दो (02) पीस माईक्रोफोन (केबल सहित ) ।

9. छ. (06) पीस मार्किन का कपड़ा (मार्किन के कपड़े का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बैनर बनाने के लिए किया जाता है)

10. दो (02) लकड़ी का बना धनुष ।

11. पच्चीस ( 25 ) पिस तीर (लकड़ी का बना हुआ जिसके आगे लोहे जैसा बना नुकीला सिरा) ।

12. एक पीस लकड़ी छिलने वाला लकड़ी का बना औजार ।

13. दो (02) पीस सिलाई मशीन (उषा कम्पनी का ) |

14. दो (02) पीस सिलाई मशीन का टेबल ।

15. एक पीस मार्कसवादी (माओवादी) पार्टी का धातु का बना हुआ लोगो (SYMBOL ),

16. दो (02) नक्सली संबंधित डायरी ।

17. दो (02) नक्सली पर्चा ।

18. जल-जंगल-जमीन अधिकार रक्षा मंच कोल्हान का पीले रंग का पोस्टर 05 पीस ।

महाप्रभु जगन्नाथ बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसीबाडी से अपने घर पहुंचे


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न जगह से  महाप्रभु जगन्नाथ बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसीबाडी से अपने घर पहुंचे ।

आज चांडिल रेलवे स्टेशन से चांडिल बाजार होते उल्टी रथ में महाप्रभु आपने भाई बहन के संघ साधुबांध मठिया पहुंचे ।

 मौसीबाडी से प्रभु के घर वापसी रथयात्रा (श्री बाहुडा रथ) धुमधाम के साथ निकाला गया । इसके पूर्व साधु बांध माठिया में भक्तो के बीच भंडारा लगाया गया था ।

 भंडारा के बाद रिमझिम वारिश में चांडिल स्टेशन स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर मौसीबाडी से प्रभु जगन्नाथ अपने घर के लिए निकले । घुरती रथयात्रा का अगुबाई श्री पंचदशनाम जुना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती कर रहे थे ।

 चांडिल स्टेशन के निकट मौसीबाडी से प्रभु एनएच 32 होते हुए साधु बांध मठिया संन्यासी आश्रम स्थित अपने घर पहुंचें. इस अवसर पर मंहत विद्यानंद सरस्वती, समाजसेवी हरेलाल महतो, तारक कुमार पति, दीपु जायसवाल, नवीन पसारी, रामकेवल सिंह, मृत्यूजय सोनी, निखिल महतो, लालटु दास आदि समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे ।