भारत पर जैक डॉर्सी के लगाए आरोपों का एलन मस्क ने दिया जवाब, कहा- हमारे लिए हर देश का कानून मानना जरूरी
#ex_twitter_boss_charge_against_india_elon_musk_s_response
टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क से डोर्सी के आरोपों पर सवाल किया गया, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि ट्विटर के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, उसे सरकार और कानूनों का पालन करना होता है।दरअसल, ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने हाल ही में भारत सहित दुनिया की अन्य सरकारों द्वारा दबाव डालने का आरोप लगाया था। इसे लेकर आज कंपनी के मुखिया एलन मस्क ने खुलकर जवाब दिया।
अमेरिका के नियम पूरी धरती पर लागू नहीं कर सकते-मस्क
अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्विटर के मालिक मस्क ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। जैक डोर्सी की ओर से भारत सरकार के खिलाफ हालिया आरोप के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बातों को मानने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मस्क ने साफ कहा कि वो अमेरिका के नियम पूरी धरती पर नहीं लागू कर सकते हैं। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हम बंद हो जाएंगे। इसलिए अच्छा है कि हमें किसी भी देश के कानूनों का पालन करना है। इससे ज्यादा और कुछ करना हमारे लिए असंभव है।
क्या थे जैक डोर्सी के आरोप
बता दें कि ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। जिनमें कहा गया था कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर से कई पत्रकारों के हैंडल ब्लॉक करने को कहा गया था और ऐसा नहीं करने पर सरकार की तरफ से ट्विटर को बैन करने की धमकी दी गई थी।
Jun 21 2023, 11:09