एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा- मैं उनका फैन हूं, भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर कही ये बात
#tesla_confirmed_entry_in_india_after_elon_musk_met_pm_modi
दुनिया के सबसे रईस शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में मुलाकात की।इसके साथ ही ये तय हो गया कि अब देश को मेक इन इंडिया टेस्ला के लिए ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करेगा पड़ेगा।दरअसल, इस बात की पुष्टि खुद एलन मस्क ने की है।
मोदी वास्तव में भारत की चिंता करते हैं-मस्क
अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर मस्क और पीएम मोदी के बीच भारत में टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की। प्रेस से बातचीत में मस्क ने कहा, मैं पीएम मोदी का फैन हूं। एलन मस्क ने कहा कि, मोदी वास्तव में भारत की चिंता करते हैं। वह हमें भारत में बड़ा निवेश करने के लिए बुला रहे हैं। हम भी भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं।
टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे-मस्क
एलन मस्क ने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं।मस्क ने कहा कि वह भारत के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा चाहते हैं। अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत आने के बारे में मस्क ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे।
इस साल के अंत तक भारत में टेस्ला को लेकर अंतिम निर्णय संभव
द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक साक्षात्कार के दौरान, मस्क से पूछा गया कि क्या वाहन निर्माता की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है। तो उन्होंने कहा "बिल्कुल," उन्होंने कहा कि टेस्ला द्वारा इस साल के अंत तक भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए स्थान को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। मस्क ने कहा कि पीएम मोदी 2015 में हमारे टेस्ला कारखाने आए थे। इसलिए हम एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं।
बता दें कि हाल में ही टेस्ला के कुछ अधिकारियों ने भारतीय बाजार में संभावनाएं तलाश करने के लिए दौरा किया था। टेस्ला के अधिकारियों ने पिछले महीने भारत में कारों और बैटरी के लिए मैन्युफैक्विचरिंग बेस स्थापित करने पर भारतीय अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बातचीत की थी।
Jun 21 2023, 10:55