शादी समारोह में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, देसी कट्टा और खोखा बरामद
गया : जिले के डोभी थाना की पुलिस ने शादी समारोह में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी कौशल उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी कौशल उपाध्याय के पास से एक देसी कट्टा एक खोखा को भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
![]()
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून 2023 को संध्या 6:30 बजे डोभी थाना कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कुंजियार में प्रवीण सिंह की बच्ची की शादी समारोह है जिसमें मरवा का आज कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए आये, अतिथि अनुज कुमार सिंह पर कौशल उपाध्याय के द्वारा गोली चला दिया गया जो अनुज कुमार सिंह के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। जिसके बाद डोभी थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है।
घटना में आरोपी के द्वारा उपयोग किए गए देसी कट्टा एवं एक खोखा को भी बरामद कर लिया गया है। इसके विरुद्ध डोभी थाना में कांड दर्ज कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी द्वारा पूछताछ में इनके ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया है।
Jun 11 2023, 09:55