सचिव कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक सम्पन्न
सरायकेला। : समाहरणालय सभागार में आज सचिव कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार श्री अबूबकर सिद्दीकी की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गईं।
बैठक में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला क़ृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने सचिव श्री अबूबकर सिद्दीकी को पुष्पवृक्ष प्रदान कर स्वागत किया।
बैठक के दौरान सचिव श्री अबूबकर सिद्दीकी नें सर्वप्रथम क़ृषि विभाग का समीक्षा करते हुए बीज वितरण, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना, केवाईसी, पीएम ई-केवाईसी, पीडीएमसी अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर जिला क़ृषि पदाधिकारी को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत मानचित्र लाभुकों को चनिहित कर लाभ प्रदान करने, समय-समय पर विज्ञान प्रयोगशाला का विजिट करने, पीएम किसान योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करने तथा कार्य योजना निर्धारित कर सरकार द्वारा किसानो के हित में चलाई जा रही योजनाओं के तहत सुयोग्य किसानो को लाभान्वित करने के निदेश दिए।
समीक्षा के क्रम में पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग द्वारा चयनित लाभुकों के बिच पशु वितरण करने, भूमि संरक्षण विभाग अपूर्व के लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा वर्ष 2022 -23 हेतु चयनित योजनाओं को समय पूर्ण करने हेतु यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
वहीं सहकारिता विभाग का समीक्षा करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा प्रत्येक परिवार से एक-एक सदस्य को जोड़ें। बैठक के दौरान मत्स्य, उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं के तहत किसानो को जोड़ने तथा योग्य किसानो के बिच सहायक उपकारण वितरण करने के निदेश दिए।
समीक्षा क्रम में सचिव श्री अबूबकर सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी विभागीय पदाधिकारी से कहा कि सरकार विभिन्न विभाग अंतर्गत किसानो के आय में वृद्धि करने तथा उन्हें सशक्त करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं सभी विभागीय पदाधिकारी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं के तहत लाभान्वित करें। इस क्रम में उन्होंने ऐसी योजनाएं जिसकी कार्य प्रगति थोड़ी धीमी पाई गई में प्रगति लाने हेतु कार्य योजना निर्धारित करते हुए लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Jun 10 2023, 10:39