चांडिल बाजार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मिलकर बरसात से पुर्व जर्जर चांडिल बायपास सड़क मरम्मती का किया मांग
सरायकेला : चांडिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी के अगुवाई मे शुक्रवार को रांची लोक सभा के सांसद संजय सेठ से एक प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी के आवास पर मिला और उनसे चांडिल बायपास सड़क की जर्जर अवस्था से अवगत कराते हुए बरसात से पुर्व ठीक करने की बात कही।
वहीं सांसद संजय सेठ ने बाजार समिति के सदस्यो की बातों को गम्भीरता से सुना एवं सक्रातमक पहल करते हुए एनएच आई के सीजीएम ए मिश्रा से बात कर बरसात से पुर्व सड़क की मरम्मती कर चलने लायक बनवाने एवं बाद मे पुरे सडक का डीपीआर बनवाकर जल्द से जल्द पुनर्निर्माण करने की बात कही।
इस दौरान बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने कहा की गांगुड़ीह स्तिथ अस्पताल को जल्द चालू करवाने एवं चांडिल अनुमंडल अस्पताल मे दवाईयों की कमी को पूरी करने, अस्पताल के चारो ओर फैली हुई गन्दगी से निजात दिलाने की मांग की। साथ ही पिछ्ले कई वर्षो से नीमड़ीह के जामडीह एवं पितकी के पास बन रहे फलाईओवर के अधूरा कार्य को संवेदक पर दवाब डालकर जल्द से जल्द फलाईओवर के कार्य को पुर्ण करवाने एवं बायपास सड़क के निर्माण कार्य मे तेजी लाने के बात कही।
इस अवसर पर परमानंद पसारी, संजय हल्दार, गुड्डू हालदार, रवि प्रमाणिक, उदित खा, विशाल चौधरी, पोमित खा, प्रभात पोद्दार, दिबाकर सिंह सहित काफी संख्या में बाजार समिति के सदस्य उपस्तिथ थे।
Jun 09 2023, 19:55