/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz भाजपा नेता के घर पर बम से हमला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहुंचे, घटनास्थल का लिया जायजा Gaya City News
भाजपा नेता के घर पर बम से हमला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहुंचे, घटनास्थल का लिया जायजा

गया/डोभी। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को डोभी के करमौनी गांव पहुंचकर भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता से मुलाकात किया।

बताते चलें कि बीते दिनों हुई सीरियल बम ब्लास्ट मामले में भाजपा नेता का परिवार दो दिन पूर्व बाल-बाल बच गया था। बमबारी की घटना में घर की दीवारें एवं खिड़की को नुकसान पहुंचा था। इसको लेकर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सोमवार के दिन भाजपा नेता के घर करमौनी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

वही, घटना की सीसीटीवी का वीडियो फुटेज को भी देखा गया। मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस घटना को लेकर बिहार के डीजीपी एवं गया के डीएम से बात हुई है। गया के एसएसपी आशीष भारती छुट्टी पर है। वापस आने के बाद पार्टी का पांच सदस्य टीम इस घटना को लेकर मुलाकात करने जाएगी। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से पार्टी के नेता के घर पर हुई बम बाजी की घटना को लेकर बातचीत की। जिसमें आवश्यकता अनुसार हथियार का लाइसेंस दिए जाने की बात कही गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 से 5 वर्षों में इस तरह की घटना नहीं हुई है।

जिसमें बम से किसी व्यक्ति के घर पर हमला करना यह बहुत बड़ी घटना है। इस तरह की घटना ट्रेंड एवं शातिर अपराधी ही घटना को अंजाम दे सकता है। इधर पीड़ित भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफल नहीं हुई है। हालांकि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर एक चौकीदार एवं एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती पीड़ित नेता के घर पर की गई है। इस दौरान वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी, पूर्व प्रत्याशी बोधगया विजय मांझी, पूर्व सांसद रामजी मांझी, एससी/एसटी के सदस्य योगेंद्र पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह के अलावे काफी की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान जल्द नही होगा तो काॅलेज में किया जाएगा तालाबंदी : अभाविप

गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज इकाई द्वारा गया महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर महाविद्यालय की वर्तमान अनियमित, लाचार शैक्षणिक व्यवस्था एवं छात्र-छात्राओं को हो रही अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

 

अभाविप गया महाविद्यालय अध्यक्ष विनायक सिंह ने बताया कि प्रथम वर्ष नामांकन फार्म के नाम पर कॉलेज प्रशासन अवैध वसूली कर रही है। वही, वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स के टिसी/सीएलसी के नाम पर छात्र-छात्राओ से मोटे रकम लिया जा रहा है जो छात्रों पर हो रहे आर्थिक शोषण को दर्शाता है जिसे जल्द बंद करना होगा। गया महाविद्यालय जो एक समय पूरे मगध का शिक्षा का मूल केंद्र बिंदु हुआ करता था वह अब पूरी तरह ध्वस्त होता दिख रहा है इतने बड़े कैंपस में कहीं भी पीने का शुद्ध शीतल जल उपलब्ध नहीं है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधा से भी वंचित रखा जा रहा है। बीते कई महीनों से वोकेशनल की पढ़ाई पूरी तरह ठप है, महाविद्यालय के क्लास रूम में बिजली की व्यवस्था ना होने के कारण पंखे बंद रहते हैं कक्षा का नियमित संचालन भी नहीं किया जाता है। 

विश्वविद्यालय के आदेश के बावजूद सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी नियमित तौर पर अपने विभागों में उपलब्ध नहीं मिलते हैं। नामांकन के नाम पर सिर्फ अवैध वसूली की जाती है। विद्यार्थी परिषद अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्राचार्य को यह चेतावनी देती है की अगर जल्द हीं इस व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद पूर्णजोर आंदोलन करेगी एवं ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी जो इस कुव्यवस्था में संलिप्त हैं उन्हें पद से हटाने का काम करेगी। छात्र हित में विद्यार्थी परिषद लगातार संघर्ष करते रही है।

अभाविप सह मंत्री सिमरन कुमारी ने कहां कि गया कॉलेज गया में छात्रावास किसी भी परिस्थिति में बंद नही होनी चाहिए। जब विश्वविद्यालय वर्ग संचालन कि नोटीफिकेशन कि तो काॅलेज प्रशासन कौन होता है छात्रावास बंद करने वाले, छात्रावास बंद होने से छात्राओ पढ़ाई पर गलत असर पड़ेगा। छात्रावास बंद होती है तो सड़क जाम किया जायेगा और उग्र आंदोलन होगी। वही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा गया कॉलेज में बढ गया है। छात्राओ के साथ छेड़खानी आम हो गई है जिसे रोकने में काॅलेज प्रशासन पूरी तरीके से असमर्थ है। अगर छेड़खानी जैसी घटना को जल्द रोका नही जाता है तो एक बड़ी घटना किसी वक्त काॅलेज में घट सकती है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। इतनी बड़ा कैंपस होने के बावजूद महिला सुरक्षा सेल और प्लेसमेंट सेल नही होने से एक ओर यहां पढ रही छात्रा पूरी तरह असुरक्षित है तो दूसरी ओर वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स में पढ़ाई करने वाले छात्र काॅलेज से बेरोजगार बन कर निकल रहे है। उन सेल का गठन होना चाहिए तभी छात्र- छात्राओ भविष्य बर्बाद होने से बचेगा। 

महिला छात्रावास कि समस्याओ को निरन्तर प्राचार्य को लिखित रूप से दिया गया है पर अभी तक यथार्थ स्थिति बनी है महिला छात्रावास कि जो प्राचार्य कि छात्रा विरोधी नीति को दर्शाता है। छात्रावास कि समस्याओ का समाधान जल्द नही किया जायेगा तो अभाविप कि महिला छात्र नेत्री कॉलेज प्रशासन को चुटी पहनाने का काम करेगी। पूरे कैंपस में सीसीटी कैमरे जल्द लगवाया जाना भी जरूरी है। गया कॉलेज, गया प्राचार्य जब धारण पर बैठे अभाविप के छात्र-छात्राओ को समझाने आये तो छात्रों का विरोध का सामना उन्हे करना पड गया, उसके बाद प्राचार्य को वहां से जाना पड गया और अभाविप के छात्र नेताओं गया कॉलेज प्रशासन विरोध नारे और भाषण देने लगे। पुनः संध्या में प्राचार्य आये उस समय भी प्राचार्य को छात्र नेताओ का विरोध सहना पड़ा। किसी तरह अभाविप के छात्र नेताओं समझाया गया उसके उपरांत प्राचार्य और अभाविप के छात्र नेताओं में सारी समस्याओ पर वार्ता हुई और उन सभी समस्याओ को जल्द पूरा करने कि लिखित असवासन गया कॉलेज प्रशासन ने दिया।

इस मौके पर गया काॅलेज अध्यक्ष विनायक कुमार,पहलाद सिंह, गौतम सिंह, राहुल कुमार, शशि कुमार, अर्थन कुमार, अंकित कुमार, अंकित सागर, विशाल कुमार, सिवम कुमार, भोली कुमार, नंदनी कुमारी, आरव कुमार, साजन कुमार, रोहम कुमार, रौशन कुमार, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह,विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह,महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी, गुलशन कुमार, विपिन साव, रजनीकांत, रितिक रौशन, सौरभ सिंह, आयुष कुमार आदि मौजूद थे।

गया में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज का हुआ बैठक, समर कैंप चलाने का आदेश को रद्द किए जाने की मांग

गया। शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज का एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के जिलाध्यक्ष सुरेश राम मांझी ने की।

इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड से शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज उपस्थित हुए। जिलाध्यक्ष सुरेश राम मांझी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस भीषण गर्मी में समर कैंप चलाने का जो पत्र निर्गत किया गया है इसके आलोक में अतिरिक्त मानदेय का भुगतान किया जाए

और समर कैंप चलाना उचित भी नहीं है क्योंकि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक सेवक तालिमी मरकज के साथ अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि इस समर कैंप गर्मी की छुट्टी के बाद चलाने के लिए आदेश दिया जाए। इस बैठक में सुरेंद्र चौधरी, रवि कुमार, नरेश मांझी, दीपक कुमार, बिगन राम मांझी, विजय मांझी राजेश कुमार समेत कई लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब किया बरामद

गया/शेरघाटी। शुक्रवार को शेरघाटी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। उक्त बरामदगी उस समय हुई जब थाने की पुलिस गस्ती पर निकली थी।

शेरघाटी थाना के मुताबिक घाघर के समीप पुलिस ने सड़क किनारे एक दुपहिया वाहन बरामद हुए थे। वाहन को कब्जे में लेकर तलासी के दौरान ५०लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुए। 

सम्भवतः शराब तस्कर पुलिस को आता देख पकडे जाने के भय से वाहन को छोड़कर भाग गया होगा। जिसे जप्त कर थाना लाया गया है। जिसको लेकर अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया के डीएम ने हिट वेव और वर्जपात से बचाव के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गया में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी को लेकर एक ओर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, तो दूसरी ओर इसकी जागरूकता को लेकर विशेष अभियान की भी शुरुआत की है।

इसी क्रम शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों के लिए हिट वेव और वर्जपात से बचाव के लिए जागरूक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मौके पर डीएम ने कहा कि शहर से लेकर गांव-गांव तक जिले के विभिन्न पंचायतों में हिट वेव और वर्जपात से बचाव हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। साथ ही नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से इसके संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि हिट वेव से बचाव व वर्जपात हो रही मृत्यु दर की कमी ला सके है। 

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित प्रचार रथ में सरकार द्वारा बनाए गए जागरूकता वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच संदेश और मैसेज से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा इंद्रवजरा एप के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी। इस सिस्टम के माध्यम से वर्जपात से संबंधित मुखिया को मैसेज मिलेंगे, ताकि लोगों के बीच वो भी जागरूक कर सके। उन्होंने कहा सरकार वर्जपात से हो रही मृत्यु दर की कमी लाने के लिए पूरी तरह गंभीर है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पुलिस महानिरीक्षक से मिला हम पार्टी का शिष्टमंडल, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

गया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के दो सदस्य शिष्टमंडल मगध प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर टनकुप्पा थाना सहित अन्य वंचित थाना को स्थाई मोबाइल संख्या उपलब्ध कराने हेतु एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें तनकुप्पा थाना को स्थाई संपर्क सूत्र के मांग को दोहराया है. इसी को लेकर के हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ई. नंदलाल मांझी और राष्ट्रीय सचिव शंकर मांझी दोनों संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा.

साथ ही कहा कि 2006 से टनकुप्पा की स्थापना हुई है लेकिन स्थापना काल से 15 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी स्थाई मोबाइल संख्या नहीं मिल सका है। जिसके कारण जनहित के समस्या को तुरंत अवगत नहीं कराया जा सकता है। थानाध्यक्ष व्यक्तिगत मोबाइल संख्या से ही बात करते हैं।

थानाध्यक्ष के बदलते ही टनकुप्पा थाना का मोबाइल संख्या भी बदल जाता है जो उचित प्रतीत नहीं होता है। पुलिस महानिरीक्षक ने उचित आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर को बचे हुए थाना में स्थाई मोबाइल संख्या उपलब्ध को लेकर पत्राचार किया गया है. निर्देश आते ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत दो शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, एक बाइक जब्त

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाने की पुलिस ने गुरूवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप और शराब एक वाहन को जब्त कर कामयाबी हासिल किया है।

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शेरघाटी दीपक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव योगापुर के समीप वाहन चेकिंग के दरमियान वाहन समेत दो शराब तस्कर हत्थे चढ़ गया, जो ग्लैमर नामक दुपहिया वाहन से बैग में छिपाकार शराब की खेप लेकर गंतव्य के निकले थे। 

जिसकी तलाशी के दौरान ब्लैडर प्राईड की एक अदद्, क्षमता 750, एमएल, बीयर ’ब्रान्ड गॉड फादर 48, स्टैग रिवर्स 750 एवं 175 एमएल की छ: अदद्, रॉयल स्टैग की 175, एमएल क्ष्मता की 6, बोतल के अलावा रजिस्ट्रेशन न0 बीआर/02ए/4023 की एक ग्लैमर नामक बाईक बरामद हुए है। पकड़े गए तस्कर की पहचान योगेश चौधरी एवं विदेशी चौधरी के तौर पर हुए है जो थाना क्षेत्र के गांव घाघर के वासी है। जिनके विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले 8 लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज, एक माह का मिला अल्टीमेटम

गया/आमस। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के तहत सरकारी राशि मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाने वाले 8 लाभुकों पर एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। 

आमस प्रखंड अंतर्गत बड़की चिलमी के रीता देवी, पति कुलेजन भुइयां, रामपुर पंचायत के ग्राम नवगढ़ सोहराई बीघा के दो लाभुक मानती देवी, पति अशोक भुइयां और संतोष कुमार, पिता शत्रुघ्न रिकीयासन, ग्राम पंचायत महुआवां के ग्राम तेतरिया के सावित्री देवी, पति सच्चिदानंद कपूर, ग्राम पंचायत साँव कला के ग्राम बड़की साँव के लीला देवी, पति श्याम देव मांझी, ग्राम पंचायत करमडीह के ग्राम पिंडरा के लाभुक उमेश महतो, पिता बोधन महतो और ग्राम पंचायत आमस के ग्राम मझौलिया के फुलवा देवी, पिता भूखन मांझी तथा ग्राम पंचायत अकौना के ग्राम कोरमथु की जयंती देवी, पति विजय यादव के द्वारा प्रथम किस्त प्राप्त कर आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था। 

अतः इन पर सर्टिफिकेट केस किया गया है। इन्हें एक माह का समय दिया गया है फिर भी कार्य प्रारंभ नही करने वाले लाभुक पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा और घर की कुर्की जब्ती और नीलाम की कारवाई कर सरकारी राशि की वसूली की जाएगी।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

बीएड की परीक्षा करवाने को लेकर मगध विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने सौंपा ज्ञापन

गया/बोधगया : मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्टार, छात्र कल्याण पदाधिकारी को बीएड सत्र 21-2023 का परीक्षा करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञात हो कि मगध के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में भीड़ के छात्र मगध विश्वविद्यालय में धरना देने के लिए उपस्थित हुए थे। 

इसी कड़ी में जब मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा को पता चला तो तुरंत विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्रों के समस्याओं को सुना और उत्तम कुशवाहा ने तुरंत मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्ट्रार एवं छात्र कल्याण पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निवेदन किया। 

इस मौके पर उत्तम कुशवाहा ने बताया कि बीएड सत्र 21-23 के छात्र की सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया में बीपीएससी द्वारा TRE परीक्षा ली जानी है। जिसमें नियमावली के अनुसार बीएड के दूसरी वर्ष की परीक्षा जरूरी है। जिसकी अंतिम तिथि 31.08.2023 की रखी गई है। 

अगर इस तिथि के अंदर इनकी दूसरी वर्ष की परीक्षा नहीं ली जाती है तो मगध के 8000 से अधिक छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।

श्री कुशवाहा ने बताया कि इन सारी समस्याओं को लेकर माननीय कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही जी से भी वार्तालाप हुई। माननीय कुलपति महोदय ने बीएड परीक्षा लेने के समस्याओं पर एक बैठक बुलाकर चर्चा करके छात्र हित में उचित निर्णय लिया जाएगा।

उत्तम कुशवाहा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर मुझे पूरा भरोसा है। वह जब से विश्वविद्यालय में आए छात्र हित के लिए बढ़-चढ़कर उनके भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। अगर इसके बाद भी छात्रों को न्याय नहीं मिलती है तो छात्रों के भविष्य के लिए अगर मुझे अनशन भी करना पड़े तो हम सभी छात्र हजारों की संख्या में विश्वविद्यालय में धरना देने के लिए बाध्य होंगे। 

मौके पर विवेक कुमार, सक्रिया राजा, विकास कुमार, स्वाति कुमारी, रोशन कुमार राहुल कुमार, अमरजीत कुमार, दीपक कुमार, मुकेश, रवि, तनु महित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

प्रबंधन के खिलाफ गया जिला इंजीनियरिंग श्रमिक संघ के बैनर तले फैक्टरी गेट के समक्ष श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

गया : दया इंजीनियरिंग वर्क्स (स्लीपर) लिमिटेड, मानपुर के प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध गया जिला इंजीनियरिंग श्रमिक संघ के श्रमिकों ने "काम बंद आंदोलन" के प्रथम दिन फैक्टरी गेट के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शकील अहमद ने कहा है कि प्रबंधन को संघ द्वारा कई बार अनुरोध पत्र भेजा गया है, किंतु प्रबंधन की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। नतीजतन, आज से संघ आंदोलन करने को बाध्य हुआ है।

वहीं, संघ के महामंत्री बिनेशर पंडित ने कहा है कि प्रबंधन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और श्रमिकों की आवाज़ को अनसुनी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन की उदासीनता की वजह से कई श्रमिकों को सेवानिवृति के उपरांत आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया है। कई कर्मी की मौत के बाद उनके आश्रित लाभ पाने को लालायित हैं और दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 

इस अवसर पर रामध्यान सिंह, पप्पू सिंह, अर्जुन यादव, देवकी यादव, कृष्णा साव, राजेश पासवान, राजेन्द्र प्रसाद, हरदीप पासवान, जगदीश प्रसाद आदि श्रमिक उपस्थित थे।