सराईकेला: राजनगर थाना क्षेत्र के कुमारदा गांव में पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में की बैठक
सरायकेला : जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के कुमारदा गांव में पति- पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुभाष महतो की अध्यक्षता बैठक की. दरअसल बैठक में सुभाष महतो की पहली पत्नी बेहुला देवी महतो एवं दूसरी पत्नी सावित्री महतो के बीच हो रहे विवाद पर चर्चा किया गया ।
बता दें सुभाष महतो की पहली पत्नी बेहुला देवी को संतान नहीं होने पर बेहुला की रजामंदी से सुभाष महतो ने सावित्री महतो के साथ दूसरी शादी की थी । कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक- ठाक चला मगर धीरे- धीरे बेहुला देवी एवं सावित्री महतो के बीच विवाद गहराने लगा. इसी बीच सावित्री महतो ने सुभाष महतो एवं बेहुला देवी पर दहेज प्रताड़ना का मामला राजनगर थाने में दर्ज करा दिया।
बैठक में सुभाष महतो ने दूसरी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया. वहीं वक्ताओं ने बताया कि कुड़मी समाज में दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है. ऐसे में सावित्री महतो द्वारा लगाया गया आरोप झूठा एवं मनगढ़ंत है । फिलहाल सावित्री अपने मायके में है. समाज के लोगों ने आपसी तालमेल के साथ तीनों को रहने की नसीहत दी ।
साथ ही पुलिसिया कार्रवाई से बचने की अपील की. सुभाष महतो ने बताया कि उसने दूसरी शादी भी पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ की थी, बावजूद इसके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है ।
Jun 02 2023, 17:27