बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे अधिवक्ता......
चाईबासा:- जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बैठने वाले पुराने भवन की छत गिरने से बाल बाल बचे अधिवक्ता, छत के जर्जर अवस्था में रहने से अधिवक्ताओं को बैठने में हो रही परेशानी और कभी भी कोई अप्रिय घटना और जानमाल को क्षति पहुंचने की है, आशंका, शुक्रवार की सुबह चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के पुराने भवन की छत गिर गई जिस वजह से, कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी ।
बताते चलें कि उस वक्त अधिवक्ता अपने टेबल पर नहीं पहुंचे थे उनके पहुंचने के थोड़ी देर पहले ही भवन की जर्जर छत गिर गई यदि उस वक्त वहां कोई अधिवक्ता मौजूद होता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं में रोष है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि जब बार-बार भवन बनाने की मांग की जा रही है उसके बावजूद अधिवक्ताओं के बैठने की जगह नहीं बनाई जा रही जबकि न्यायालय परिसर में कार्य जोरों से चल रहा है इसकी मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से भी मुलाकात की गई मगर इसका कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है जिस वजह से अधिवक्ताओं को बैठने में काफी परेशानी हो रही है।
अधिवक्ता अनिल महतो का कहना है कि इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा इस पुराने भवन को डेट घोषित कर दिया गया है जहां पर अधिवक्ताओं का बैठना खतरे से खाली नहीं है, इस भवन के निर्माण को लेकर नक्शा पास हो गया है और इसका कार्य टिस्को कंपनी को दिया गया है मगर इसको कंपनी के द्वारा आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिस वजह से अधिवक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अपनी जान जोखिम में डालकर उस जगह पर बैठना पड़ रहा है।
Jun 02 2023, 17:22