दुमका : पहाड़िया टोला में पेयजल संकट गहराया, महिलाएं बाल्टी-घड़ा लेकर उतरी सड़क पर, बीडीओ के आश्वासन के बाद टूटा जाम
दुमका : पेयजल संकट से जूझ रही दुमका सदर प्रखंड के कुरुवा गांव की पहाड़िया टोला की महिलाएं सोमवार को बाल्टी-घड़ा लेकर सड़क पर उतर गयी। महिलाओं ने दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।
![]()
बाद में मौके पर पहुँचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह पुनि नितीश कुमार के समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई और सड़क जाम हटाया।
दरअसल कुरुवा गांव की महिलाएं लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रही है। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखण्ड मुख्यालय के दरबार तक ग्रामीण महिलाओं ने पेयजल की व्यवस्था करने को लेकर गुहार लगायी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
भीषण गर्मी में इन महिलाओं का सब्र टूट गया और फिर सोमवार को गांव की महिलाएं सड़क पर उतर कर कुछ घंटे के लिए आवागमन बाधित कर दिया। गांव की कौशल्या देवी और मुन्नी देहरी ने कहा कि गांव में चापाकल खराब है। शिकायत करने के बावजूद अब तक नही बना। चापाकल की कमी है।
पेयजल के लिए गांव में और कोई विकल्प नही है जिसकी वजह से उनलोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है। कहा कि गाँव के पहाड़िया टोला में करीब 150 परिवारों की आबादी है लेकिन आये दिन पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। मुखिया से लेकर जल सहिया तक को आवेदन दिया लेकिन पानी की समस्या नही सुधरी। थक हारकर उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा। बता दे कि पहाड़िया टोला में महज एक चापाकल है।
वह भी कई साल पुराना हो चुका है जबकि शहरी जलापूर्ति योजना कुरुवा गांव होकर ही गुजरा है लेकिन उसका लाभ इनलोगो को नही मिल पा रहा है। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने ग्रामीण महिलाओं को भरोसा दिया कि संबंधित विभाग से बात कर पहाड़िया टोला के लिए एक नया चापाकल उपलब्ध कराया जाएगा। गांव में पानी की समस्या से लोगों को जल्द निजात मिले, इसका प्रयास किया जाएगा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)













May 29 2023, 20:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k