धनबाद : 6 ठेका मजदूरों की मौत, कई के झुलसने की सूचना, पोल लगाने के दौरान हुई हादसा, हावड़ा, दिल्ली रेलखंड पर परिचालन रुका
धनबाद। धनबाद के निचितपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे का पोल लगाने के दौरान करंट से झुलसने 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
![]()
ऐसे हुआ घटना
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पर धनबाद- गोमोह स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के समीप ठेकेदार के द्वारा पोल लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान समीप में 25000 हजार वोल्ट का तार गिर गया जिसकी चपेट में ठेका कर्मी आ गए। झुलसने की वजह से सभी की मौके पर मौत हो गयी। एक मजदूर ने बताया कि वे लोग पोल संख्या में 307 में काम कर रहे थे तभी सूचना मिला को पोल संख्या 283 के समीप घटना घट गई है। मृतकों में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, नीरज मिस्त्री, सूरज भुईयां के रूप में चार की पहचान हो गयी है इनमें दो पलामू, एक लातेहार और एक इलाहाबाद का रहने वाले बताए जा रहे हैं जबकि खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटना के बाद रुकी परिचालन
घटना के बाद फिलहाल रेलवे का परिचालन रोक दिया गया है। कालका से हावड़ा जा रही डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन के पास रोक दिया गया है। हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है। रेलवे के अधिकारी और डॉक्टर घटनास्थल पर सड़क मार्ग से पहुंच चुके हैं। दुर्घटना राहत मेडिकल यान भी पहुंच चुकी है।








धनबाद। धनबाद के निचितपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे का पोल लगाने के दौरान करंट से झुलसने 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।







May 29 2023, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k