/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz महुदा में नौकरी के नाम पर 6.75 लाख की ठगी का आरोपी गया जेल dhanbad
महुदा में नौकरी के नाम पर 6.75 लाख की ठगी का आरोपी गया जेल

बाघमारा : महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी युवक राजा रजक को पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार कर 28 मई को जेल भेज दिया.

वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. महुदा थाना के एएसआई शिव कुमार ने बताया कि राजा रजक के खिलाफ गजलीटांड़ निवासी प्रकाश कुमार हाड़ी ने वर्ष 2022 में धनबाद न्यायालय में सीपी केस दर्ज कराया था. प्रकाश कुमार हाड़ी ने राजा रजक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 6 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी राजा रजक को 27 मई की रात राधानगर स्थित उसके घर से पकड़ा. आरोपियों में राजा रजक की पत्नी आशा देवी का भी नाम शामिल है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

झरिया में बधाई को लेकर किन्नरों ने किया बवाल, झरिया-सिंदरी मेनरोड जाम

धनबाद : जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह बस स्टैंड के समीप 28 मई को बधाई मांगने गए किन्नरों ने जमकर बवाल किया. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

सडक पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आम

 लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बादसमाझा-बुझाकर जाम हटवाया.

बताया गया कि बस स्टैंड के पास रहने वाले एक फौजी के यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. किन्नरों की टोली उक्त घर में बधाई लेने गई थी. फौजी से मन माफिक रुपए नहीं मिलने पर किन्नरों ने जमकर किया. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जामकर धरने पर बैठ गए.

भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह अचानक पहुंची स्कूल,बच्चों से सुनी कविता और टॉफी खिलाकर किया प्रोत्साहित


धनबाद: झरिया।एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह झरिया धर्मशाला रोड स्थित एक विद्यालय में छोटे बच्चों के पढ़ने की आवाज सुनी जिसके उपरांत श्रीमती रागिनी सिंह इस विद्यालय में पहुंची एवं बच्चो से मिली उनके द्वारा पढ़े जा रहे कविताओं को सुन खुश हुइ और बच्चो को पढ़ाई के प्रति उत्साहित देखकर उन्हे टॉफी खिलाई।

 वहीं बच्चो ने अभिवादन् स्वरूप उन्हे धन्यवाद कह कर आभार प्रकट किया । भाजपा के युवा कार्यकर्ता सौरभ शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय का नाम आदर्श माध्यमिक विद्यालय है जो 1932 से वहां स्थापित है और तब से लगातार झरिया के छोटे बच्चो को शिक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने का कार्य कर रहा है वर्तमान में इस विद्यालय को वहा की अध्यापिका श्रीमती संजू सिंह संभाल रही है वही श्रीमती सिंह ने उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए स्कूल में होने वाले कार्यों में रुचि दिखाते हुए हर संभव सहायता करने की बात कही।

धनबाद:अनवर उर्फ चाइना गोलीकांड में एक गिरफ्तार,एसएसपी ने कहा नए लोगों को लालच देकर अपराधी कर रहे हैं गैंग में शामिल


धनबाद:-पिछले दिनों भूली के बाईपास रोड में वासेपुर के मो अनवर उर्फ चाइना डब्लू पर गोली चलने के मामले में पुलिस ने फैजान नामक एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, खोखा, और तीन गोली भी बरामद किया है। 

इस बाबत रविवार को पुलिस मुख्यालय में एसएसपी संजीव कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाईपास रोड स्थित एक होटल में ये सभी पार्टी कर रहे थे और इन्हीं के द्वारा अनवर उर्फ चाइना डब्लू को वहां बुलाया गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस मे ही उलझ गए और यह घटना घटी। इसके अलावे घटना की कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। 

घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। टीम में भूली और बैंक मोड़ थाना प्रभारी शामिल थे। फिलहाल अपराध में शामिल एक अपराधी फैजान अहमद की गिरफ्तारी हुई है और उसी के निशानदेही पर पिस्टल बरामद किया गया है। 

अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि फैजान सहित घटना में कुल तीन अपराधी शामिल थे। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे एसएसपी ने बताया कि अभी तक अनुसंधान के कारण यह पता लगा है कि फिलहाल यह मामला वासेपुर के गैंग से जुड़ा नहीं है। हालांकि ये अपराधी किसी न किसी गैंग से जुड़े ही होंगे जिसकी जांच चल रही है। 

नए लोगों को लालच देकर गैंग में शामिल करने की हो रही है कोशिश : एसएसपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों पुलिसिया कारवाई के दौरान गैंग्स के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसके बाद से अपराधियों द्वारा लगातार नए लड़कों को बहला फुसला कर और लालच देकर गैंग में शामिल कराया जा रहा है। ऐसे लड़कों और उनके परिजनों को हम सतर्क करना चाहेंगे कि वे अपराधियो के लालच में न आएं क्योंकि आखिर में आपराधिक तत्व के लोगों अंजाम बुरा ही होता है और जेल जाना ही पड़ता है। 

वे अपने भविष्य को खराब न करें। यह जान लें कि वे किसी प्रकार का भी क्राइम करेंगे तो उन्हें पुलिस के शिकंजे में फंसना ही है और कानून उनपर कड़ी करवाई करेगी। 

उन्होंने बताया कि अनवर गोलीकांड में भी गिरफ्तार फैजान के साथ यही हुआ है। वो सीधे रूप से इस कांड में संलिप्त नहीं था।

शिवलीबाड़ी में घर में तांकझांक का किया विरोध तो चाकू गोदकर कर दी हत्या


घटना के बाद आरोपी फरार, क्षेत्र में तनाव, पुलिस कर रही है अपराधी की तलाश

धनबाद:- निरसा अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। इसका ताजा उदाहरण कुमारधुबी ओपी के शिवलीबाड़ी के अली मुहल्ला में शनिवार की सुबह देखने को मिला। जहां एक चंगलु नामक पेशेवर अपराधी ने अपने ही मुहल्ले के रिजवान उर्फ राजू अंसारी नामक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी वो भी सिर्फ इस लिए की मृतक ने चंगलु द्वारा अपने घर मे झांक तांक करने का विरोध किया था। 

घटना के बाद उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार सहित मैथन, कुमारधुबी एवं गल्फरबारी ओपी की पुलिस घटना पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

घटना के सम्बंध में मृतक की पत्नी मुस्कान अंसारी ने बताया कि सुबह के लगभग 9 बजे वे लोग अपने घर में थे तभी मुहल्ले का ही रहने वाला चंगलु खिड़की से घर के अंदर तांक झांक कर रहा है। जब उसके पति रिजवान उर्फ राजू अंसारी ने इसका विरोध किया तो चंगलु ने उन्हें चाकू मार दिया और भाग गया। 

स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी गम्भीर स्तिथि को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

चंगलु पर पहले से कई अपराधिक मामले हैं दर्ज, हाल में ही आर्म्स एक्ट में जेल से छूट कर आया था बाहर वहीं घटनास्थल पर पहुंचे निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खेरवार ने पत्रकारों को बताया कि हमलोगों के पास घटना का चश्मदीद है। जिसके बयान पर आरोपी की पहचान कर ली गयी है। 

फिलहाल आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के थाने की पुलिस को भी लगाया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी युवक चंगलु को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी चंगलु के खिलाफ आसपास के थानों में पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। 

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना के बाद मृतक की पत्नी मुस्कान बस यही कहकर रुक रुक के रोती रही कि हमलोगों के आगे पीछे कोई नहीं है। अब उनके बच्चे का क्या होगा। मृतक रिजवान के दो बेटे हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है। वहीं स्थानीय लोगों में आरोपी चंगलु के खिलाफ आक्रोश वयाप्त है।

झरिया में बीजेपी का आजीवन सहयोग निधि अभियान शुरू, कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने किया एक लाख देकर अभियान की शुरुआत


धनबाद। झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में आजीवन सहयोग निधि में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने एक लाख का चेक देकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान झरिया विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष सहित मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि भाजपा अपने नीतियों सिद्धांतों के साथ अपनी कार्यपद्धति के बलबूते ही पार्टी विथ डिफरेंस बनी है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है वो इस उम्र में भी इतने ऊर्जावान है कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्टी समर्पण दिवस के अलावा धन संग्रह के लिए आजीवन सहयोग निधि अभियान भी चलाती है जिससे पार्टी का संपर्क एवम सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा।

 सहयोग निधि दाताओं के मन में राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण का भाव और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा नारा नही बल्कि संकल्प है। भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों, पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा। लोग सशक्त भारत के लिए सशक्त भाजपा भी देखना चाहते हैं। इसलिए जनता न सिर्फ मतों के माध्यम से ही नहीं बल्कि भाजपा के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग भी बढ़ चढ़कर करना चाहती हैं। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी, जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष सिंह, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दिलीप भारतीय झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साव, बस्ता कोला मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडे, अरिंदम बैनर्जी, अखिलेश सिंह, छोटू सिंह, राजकिशोर जैना, संजय यादव, अनिल शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिला मारवाड़ी समेलन 4 जून को 90% प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों करेगा सम्मानित

धनबाद। जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आगामी 4 जून को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। 

देश के सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता भावीन जे साह मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने धनबाद क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि समारोह में सीबीएसई के साथ आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90% प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे शिक्षा, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्मशाला, पनशाला एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के सभी वर्गों के लिए निस्वार्थ रूप से काम कर रहा है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। बिना किसी सरकारी सहायता के समाज में मानव हित के लिए कार्यरत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन गोयनका, अशोक केडिया, आरबी गोयल, संजीव अग्रवाल, ललित झुनझुनवाला, दीपक रूईया, शेखर शर्मा, राजेश अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।

टी-20 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी, उद्घाटन के दौरान 30 मई को होगा नदीम और डीआरएम के बीच ट्रायल मैच

धनबाद। रेलवे स्टेडियम में 30 मई से शुरू होने वाले टी-20 आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर शनिवार को आयोजक इंडिगो क्लब और डीएसए रेलवे द्वारा इस डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्सचर जारी कर मैचों की तिथि और समय जारी किया गया। 

इस दौरान इंडिगो क्लब के महासचिव एसए रहमान ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A और B में कुल 6 टीमें होंगी। ग्रुप A में एशियन हॉस्पिटल, ऑफिसर इलेवन, धनबाद क्लब व ग्रुप B में 99 ग्रुप, धनबाद डायमंड, BCCL सिजुआ वारियर्स की टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी। 

उद्घाटन के दौरान 30 मई को ट्रायल मैच नदीम वर्सेस और डीआरएम के बीच खेला जाएगा। इसके अलावे भारतीय टेस्ट क्रिकेटर शाहबाज नदीम को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने धनबाद वासियों से भारी संख्या में रेलवे स्टेडियम पहुंचने की अपील की है। कहा कि धनबाद के लिए यह बहुत ही रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है, इस अवसर पर रेलवे के खेल अधिकारी अजीत कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, धनबाद डायमंड के सौमिक बनर्जी, बीसीसीएल से मोहम्मद मुबारक, परवेज आलम आदि मौजूद थे।

हल्की बारिश ने निगम की खोली पोल, सड़क बना तालाब, नालियों की सफाई पर हर महीने होते हैं 22 लाख खर्च


धनबाद :धनबाद में पहली आफत की बारिश ने निगम की पोल खोलकर रख दी है. नाली का पानी सड़क पर आ गया, जिसमें कई वाहन फंस गए.पहली बारिश ने धनबाद नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

नाले का पानी सड़कों पर इस कदर चढ़ गया कि सड़क तालाब बन गया है. थाना परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया. कई वाहन इस बारिश के पानी में फंस गए.

धनबाद में मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश ने निगम की पोल खोल कर रख दी. कतरास थाना क्षेत्र में बारिश ने लोगों के लिये परेशानी ला दिया. बारिश के कारण गर्मी से राहत से अधिक परेशानी का कारण बनी है. निगम की लापरवाही के कारण नालियों का पानी सड़कों पर जमा हो गया है. सड़क पूरी तरह से तालाब बन गया. कई बाइक सवार इसमें फंस गए. वहीं कतरास थाना परिसर भी पानी से लबालब भर गया है.

वहीं स्थानीय लोगों ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया. नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क में नाली का पानी जमा होने की बात कही. बीमारी फैलने की आशंका जताई. निगम से जल्द नालियों की सफाई कराने की मांग की.

बता दें कि प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है. 15 जून तक मानसूनी बारिश आरंभ हो जाएंगीं. निगम में आने वाले क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई का काम धरातल पर नहीं उतर सकी है. जिस तरह से शहरी इलाके में जल जमाव की समस्या खड़ी हो रही है. उस बात से यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम की सफाई की व्यवस्था धरातल पर कितनी उतरी है. निगम हर महीने केवल नालियों की सफाई पर 22 लाख खर्च करती है. जिसमें सफाई कर्मियों का वेतन, डीजल खर्च, ट्रैक्टर और जेसीबी की मेंटनेंस भी शामिल है.

विधायक पूर्णिमा की ननद रघुकुल घराने की डॉक्टर बिटिया ने दिखाया कमाल, एमडी की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल कर बढ़ाया कोयलांचल का मान


धनबाद। धनबाद की चिकित्सक बिटिया पल्लवी ने पुणे में कमाल कर दिखाया है। उसने एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसीन) की परीक्षा में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता पायी है और इसके साथ ही धनबाद व झारखंड का नाम रोशन किया है।झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की रिश्तेदार व कांग्रेस नेता हर्ष सिंह की बहन डॉ पल्लवी सिंह को भारती विद्यापीठ, पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित दीक्षांत समारोह में पद्मश्री प्रोफेसर कृष्णा एन गणेश ने एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 इससे पूरा रघुकुल परिवार हर्षित है। कोयला व्यवसायी रहे स्व संजय सिंह व पुष्पा सिंह की पुत्री डॉ पल्लवी ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारती विद्यापीठ से डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी में एमडी किया है। इसके फाइनल एग्जाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) प्राप्त करने में सफल रही। डॉ. पल्लवी ने एमबीबीएस की परीक्षा मणिपाल मेडिकल कॉलेज से पूरी की थी। इससे पूर्व 12वीं और दसवीं की परीक्षा धनबाद के कार्मेल स्कूल से पास की थी। 

खुशी के इस अवसर पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह,डॉ पल्लवी की मां पुष्पा सिंह,बड़ी मां सरोजिनी सिंह, अभिषेक सिंह,हर्ष सिंह,आदर्श सिंह एवं अन्य पारिवारिक जनों ने पुणे पहुंचकर डॉ पल्लवी की हौसला आफजाई की। अपनी ननद की सफलता पर गदगद् झरिया विधायक कहती हैं कि, "पूरा परिवार इस उपलब्धि पर गर्वित है। एमडी के बाद डॉ पल्लवी पूर्णरूपेण प्रैक्टिस करेंगी और समाज को अपनी सेवा देंगी। 

वही अपनी अभूतपूर्व कामयाबी पर हर्षित डॉ पल्लवी ने कहा कि, ईश्वरीय कृपा, परिवार के सहयोग, गुरुजनों व स्वजनों का आशीर्वाद, कठिन परिश्रम से यह लक्ष्य हासिल हुआ है।