सरायकेला :समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई विवाह निबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक
सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में विवाह निबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्णा कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लाकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, नजारात उप समहर्ता श्री अभय द्विवेदी, जिला संख्यकी पदाधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मनेजर श्री हेमंत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें विवाह निबंधन पंजीकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु पंचायत स्तर पर विवाह निबंधन पंजीकरण प्रारम्भ करने की बात कही। उन्होंने जिला स्तर पर सभी प्रखंड के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा पंचायत स्तर पर सभी पंचायत सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निदेश दिए। उपायुक्त नें कहा विभिन्न माध्यम से विवाह निबंधन के प्रति लोगो को जागरूक करे ताकि नवविवाहित महिलाओ को समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त नें सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर टीम वर्क के साथ कार्यक्रम करते हुए विवाह निबंधन कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए।
सभी प्रखंडो में इक्छुक वी.एल. इ. को #jharsewa आईडी प्रदान करें- उपायुक्त
समीक्षा क्रम में बताया गया कि जिले में एक ग्यारह सौ से अधिक सीएससी सेंटर संचालित है जिनमें कुल 292 वी.एल.ई. को #jharsewa आईडी उपलब्ध कराया गया है और 5 अववेदन लंबित है। जिसपर उपायुक्त नें संबंधित प्राधिकारी को लंबित आवेदनों के नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड में इच्छुक वी. एल. ई. को #jharsewa आईडी उपलब्ध कराने के निदेश दिए।
उपायुक्त नें कहा #jharsewa आईडी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया एवं पात्रता की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करे ताकि इच्छुक वी एल ई #jharsewa आईडी हेतु आवेदन कर सकें।
May 26 2023, 21:33