एसएनएमएमसीएच में 120 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाये जाने के मामले में झरिया विधायक सीएम से मिली
धनबाद विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर्मचारियों की पुनः बहाली की रखी मांग
धनबाद। पिछले दिनों शहर एक सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल से 120 आउटसोर्सिंग कर्मियों को हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर अस्पताल के कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी सेवा ठप कर दी तो दूसरी ओर झरीया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह रांची में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर सभी को पुनः बहाल करने की मांग की जबकि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को फिर बहाल करने हेतु मांग पत्र सौंपा।
![]()
झरिया विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर चले गए जिससे कि अस्पताल में आने जाने वाले व भर्ती मरीजो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही पुरे मामले पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन विधायक को दिया।
वहीं विधायक राज सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर्मियों के हटाये जाने के बाद अस्पताल में उतपन्न स्तिथि की जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल की स्तिथि दयनीय हो गयी है। यहां तक अस्पताल के डॉक्टरों ने भी धमकी दी है की वे भी ओपीडी और इमरजेंसी की सेवा बंद कर देंगे। बताते चलें कि पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन ने 120 आउटसोर्सिंग कर्मियों को काम से हटाने का आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद अस्पताल में कर्मियों की कमी हो गयी है।
ऐसे में डाइलिसिस, एक्सरे के अलावे कई प्रकार की जरूर चिकित्सीय सेवा पर इसका प्रभाव पड़ने लगा है। हटाये गए आउटसोर्सिंग कर्मियों में कई विभिन्न विभाग के टेक्नीशियन भी हैं।

















May 19 2023, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k