पटना में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार शुरू, लोगों की पर्ची निकालकर समस्याओं का समाधान कर रहे सरकार, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
![]()
बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर स्थित तरेत में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार शुरू हो गया है। बाबा बागेश्वर लगातार श्रद्धालुओं की पर्चियां निकाल कर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं। वहीं बाबा के दिव्य दरबार में उपस्थित भारी संख्या में लोग अपनी अपनी पर्ची खुलने का इंतजार कर रहे हैं। दिव्य दरबार के बाद बाबा बागेश्वर हनुमंत पाठ का शुभारंभ करेंगे।
सुबह तक रही असमंजस की स्थिति
बता दें कि सोमवार की सुबह तक बाबा के दिव्य दरबार को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन बाबा बागेश्वर तय समय पर तरेत पहुंचे और दिव्य दरबार लगाया। दिव्य दरबार में वे बारी बारी से भीड़ में मौजूद लोगों के नाम लेकर बुला रहे हैं और उनकी परेशानी सुनने के बाद लोगों की समस्या दूर करने के उपाय बता रहे हैं। वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य के अन्य बड़े नेताओं का भी बाबा के प्रति रुख नरम होने की बात सामने आ रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ और गर्मी के कारण दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद हनुमंत कथा को समाप्त करते हुए बाबा बागेश्वर ने दिव्य दरबार को स्थगित करने की बात कही थी। लोगों से अपील किया था कि वे उनके कार्यक्रम में न आएं। वे नहीं चाहते थे कि वहां कोई अनहोनी हो जाए। हनुमंत कथा को बंद करने के बाद होटल पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिव्य दरबार नहीं लगाने की बात कही हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनका मन नहीं मान रहा है। उन्होंने देर रात होटल में ही दिव्य दरबार लगा दिया और लोगों की अर्जी स्वीकार की।








May 15 2023, 14:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k