/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz समलैंगिक संबंधी याचिका स्वीकार करना अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्रःमहामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि uttar pradesh
समलैंगिक संबंधी याचिका स्वीकार करना अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्रःमहामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि

लखनऊ। सर्वोच्च न्यायालय बेवजह समलैंगिकता संबंधी याचिका पर जल्दबाजी दिखा रहा है। याचिका स्वीकार करना निंदनीय है। समस्त विश्व का मानव इससे पीड़ित है। याचिका किसी प्रकार से सुनवाई के योग्य नहीं थी। प्रत्येक समाज, चाहे वह हिंदू सनातन हो, इस्लाम का अनुयाई हो, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन हो सभी इसकी घोर निंदा करते हैं। 

यह अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है, जो मानवीय मूल्यों संस्कृति सभ्यता पर आधारित समाज की प्रकल्पना को तहस नहस करना चाहता है। उक्त बातें श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एवं जीवनदीप पीठाधीश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने कहीं। वह विश्व हिन्दू परिषद के लखनऊ स्थित अवध प्रांत कार्यालय श्रीराम भवन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि अगर समलैंगिक विवाह को कानूनी जामा पहनाया जाता है तो समाज में परिवार की अवधारणा समाप्त हो जाएगी। समलैंगिक व्यवहार अप्राकृतिक है। प्रकृति अर्थात परमात्मा ने भी इसकी रचना नहीं की है जीव जंतु पशु जगत में भी यह व्यवहार नहीं होता है। जिस प्रकार सर्वोच्च न्यायालय लिव इन रिलेशन तथा समलैंगिक विवाह जैसे अमानवीय और अप्राकृतिक विषयों में अभिरुचि दिखा रहा है, लगता है कहीं न कहीं मीलार्ड भी इस विकृत बीमारी से ग्रसित तो नहीं हैं। 

समाज में न्यायालय गंदगी को थोपना चाहता है। संत समाज इसकी घोर निंदा करता है। सर्वोच्च न्यायालय इस प्रकार की याचिका को तत्काल खारिज करे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिस प्रकार से लिव इन रिलेशन को अधिकार दिया गया है, वह भी मनुष्य को मनुष्यता से तथा समाज को सामाजिकता से नष्ट कर अमानवीय बनाने का प्रयास है।

जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने बताया कि विहिप प्रत्येक केंद्र पर जिला न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपेगा। अखिल भारतीय संत समिति के तत्वाधान में आवश्यकता पड़ने पर विरोध एवं आंदोलन होगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए महामंडलेश्वर ने कहा के उत्तर प्रदेश आज भारत का उत्तम प्रदेश बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को अराजकता अपराध और माफियागर्दी से मुक्त कर विकास और संस्कृति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज योगी की प्रशंसा दुनिया में हो रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी ने यह सिद्ध कर दिया कि राजा को कैसा होना चाहिए। भविष्य भारत का है भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा। सनातन हिंदू संस्कृति पूरे विश्व को न्याय, नीति, सद्भाव, बंधुत्व, आत्मीयता और प्रेम का संदेश देगी। दुनिया से नफरत, हिंसा, आतंकवाद और अलगाववाद मिटेगा।

इस दौरान ज्ञान स्वरूपानंद महाराज, विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल नगीना, प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह सह प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह सहित अनेक संत और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी ने किया जनप्रतिनिधियों के साथ नामांकन पत्र दाखिल

फर्रुखाबाद। नगर पालिका फरुखाबाद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुषमा गुप्ता ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ,सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी , विधायक सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक कुलदीप गंगवार जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ,भाजपा नेता विश्वास गुप्ता ने श्रीमती सुषमा गुप्ता का नामांकन धूमधाम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल कराया  ।

सोमवार को नगर पालिका फर्रुखाबाद मुमताज बेगम कांग्रे स, एकता सपा सुषमा भाजपा,दमयंती शिखा नूतन सुमन निर्दलीय ने नामांकन किया l

नगर पालिका कायमगंज

सुभाष गुप्ता भाजपा

देवकीनंदन सपा अभिषेक बसपा

प्रदीप आशीष गुप्ता महेंद्र कुमार गुप्ता श्यामू निर्दलीय ने नामांकन किया lनगर पंचायत कमालगंज

अनीता देवी बसपा

नम्रता भाजपा रामबेटी सरोजनी देवी बिटोली निर्दलीय ने नामांकन किया l नगर पंचायत शमशाबाद

शैफाली गुप्ता भाजपा

विमला देवी आप जोया शाह सपा साबिया बेगम एएमआई एम आई एम कृष्णा देवी विनीता रेनू त्रिपाठी आसमा समन ख्याजा निर्दलीय ने नामांकन किया l

नगर पंचायत कंपिल से

अशोक कुमार मौर्य बसपा

नवनीत किशोर भाजपा

बृजेश कश्यप देवेंद्र कुमार मुकेश कुमार बेचेलाल शहाना बेबी अमाना बेगम निर्दलीय ने किया l

नगर पंचायत मोहम्मदाबाद स

राजेश भाजपा राशिद कांग्रेश

राहुल श्याम प्रकाश अशोक कुमार देवेंद्र निर्दलीय

नगर पंचायत नवाबगंज से

सर्वेश कुमार भाजपा अनिल कुमार धीरेंद्र प्रशांत कश्यप विमलेश कुमार पंकज मीरा देवी कुमोदिनी नवाब शेर संतोष राजेश निर्दलीय ने किया l

नगर पंचायत संकिसा से

अनुपमा वर्मा भाजपा

राधा प्रियंका वर्मा खुशबू अनीता निर्दलीय ने नामांकन किया l

नगर पंचायत खिमसेपुर से

हरगोविंद सिंह आजाद समाज पार्टी पुष्पराज सिंह भाजपा

अरविंद सिंह कुलदीप राठौर संगीता देवी मुन्नालाल धर्म सिंह संजू हुकुम सिंह निर्दलीय

सहित 71 नामांकन और

सभासदों के 419 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं l

मगहर से वर्तमान चेयरमैन संगीता वर्मा को बीजेपी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया

 

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर/खलीलाबाद । 

नगर पालिका अध्यक्ष की दौड़ में लगातार दो बार चेयरमैन रहे श्याम सुंदर वर्मा, और मगहर से वर्तमान चेयरमैन संगीता वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।

 छात्र राजनीति में महारत हासिल कर छात्रों के लिए अनवरत संघर्ष करते हुए एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद में महामंत्री पद पर पहली जीत हासिल किया था। अपने मृदुल स्वभाव और अच्छे व्यवहार के रूप में उभरते हुए छात्र नेता के प्रति जब भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा करते हुए विगत चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया तो जनता ने उन्हें जीत हासिल कराते हुए अपने सराखों पर बैठा लिया। 

 हालांकि विजई होने पर कई तरह के प्रश्न भी उठाए गए , निकटतम प्रतिद्वंदी जगत जयसवाल द्वारा रिकाउंटिंग भी कराई गई किंतु सभी के हाथ निराशा लगी, श्याम सुंदर वर्मा पुनः जीत हासिल कर सभी के गिले-शिकवे को भूलते हुए सभी के दुख - सुख में शरीक होकर विकास के कार्यों को करते हुए संघर्ष भरा कार्यकाल पूरा किया। जनता में भी इस तरह की चर्चा होती रही कि फिर से श्याम सुंदर वर्मा को चेयरमैन बनने का मौका मिलना चाहिए। 

 जिससे शेष बचे विकास कार्यों को पूरा करा सकें नया प्रत्याशी समझने में 5 साल बिता देगा जनता के मूड को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बिना कोई रिस्क लिए श्याम सुंदर वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है

 सदर विधायक अंकुर तिवारी, प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी व अन्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ में बाबा तामेश्वर नाथ व माता समय जी का दर्शन करने के उपरांत आज भारी दल बल के साथ श्याम सुंदर वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया और सभी बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील किया ।

 सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने  टिकट के सभी दावेदारो से कहा कि सभी गिले शिकवे भुला कर पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व के फैसले का सम्मान करते हुए खलीलाबाद से घोषित उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा, मगहर से घोषित उम्मीदवार संगीता वर्मा को भारी मतों से चुनाव जिताने के लिए तन मन से लग जाए ।

संतकबीरनगर में नामांकन के अंतिम दिन टिकट को लेकर खूब हुई उठापटक

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद में नामांकन के अंतिम दिन जनपद में तमाम उठापटक होती रही। कभी किसी प्रत्याशी के टिकट कटने के बाद सामने आए तो कभी किसी प्रत्याशी को टिकट मिलने की बात सामने आई ।

  सबसे अधिक हलचल सपा पार्टी खेमे में रही है । समाजवादी पार्टी से घोषित हैसर बाजार धनघटा चेयरमैन की प्रत्याशी मनीषा पासवान का टिकट एक बार कटने की घोषणा हुई । दोबारा फिर देर शाम मनीषा पासवान के टिकट की फिर कंफर्मेशन हुई ।

इसी प्रकार से संत कबीर नगर जनपद खलीलाबाद सदर पर घोषित प्रत्याशी जगत जायसवाल का टिकट कट गया। जिसके बाद जगत जायसवाल आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस प्रकार से मेहदावल सीट पर भी हुआ । 

 इस बीच देखा गया दिन भर लखनऊ से संतकबीरनगर तक लोगों के तार जुड़े रहे। कुछ ऐसे भी प्रत्याशी रहे जो अंतिम तक आस लगाए रखे लेकिन उन को मायूसी हाथ लगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि टिकट काटना टिकट मिलना इसको लेकर जो रिएक्शन हो रहे हैं वह चुनाव में कितने कारगर साबित हो रहे हैं ।

वैसे अगर देखा जाए तो सभी पार्टियां भितरघात से जूझ रही हैं। अब यह तो समय बताएगा यह कौन किस पर भारी पड़ रहा है।

नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पुलिस कप्तान ने किया पैदल गश्त

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

      

सोमवार को जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना धनघटा अंतर्गत कस्बा धनघटा में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया । 

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई व जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने का संदेश दिया गया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । 

इस दौरान उपजिलाधिकारी महोदय धनघटा, क्षेत्राधिकारी महोदय धनघटा, प्रभारी निरीक्षक धनघटा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

नगर निकाय चुनाव के दिन रहेगी छुट्टी

लखनऊ । नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन सभी जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जिस चरण में जहां जहां मतदान होगा, वहां-वहां उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 37 जिलों में 4 मई तो तथा दूसरे चरण में 38 जिलों में 11 मई को मतदान होगा।  

प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। कहा है कि मतदान के दिन संबंधित जिलों में जिलाधिकारी अवकाश घोषित करें। 

रविवार को भरे गए 7689 पर्चे

 

निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का सोमवार को अंतिम दिन है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने रविवार शाम तक रणनीति बनाते हुए टिकट जारी किए। दूसरे चरण का यह चुनाव 38 जिलों में हो रहा है। रविवार को प्रदेश भर में 7689 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे

इनमें महापौर पद के 21, नगर निगम के पार्षद पद के लिए 937, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 849 और सदस्य के 3210 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 306 तथा सदस्य के 2366 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान होगा।

अर्चना वर्मा के भाजपा में शामिल होने बनाया मेयर का प्रत्याशी

लखनऊ । सपा ने जिस अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर का प्रत्याशी बनाया था। वो भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने भगवा पटका धारण करने के साढ़े चार घंटे बाद ही उन्हें शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया। 

शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार हो रहे मेयर चुनाव में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर की साख दांव पर है। खन्ना और राठौर के प्रयास से रविवार शाम ही सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल हुई। 

भाजपा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि खरीद को लेकर विवादों में घिरे अयोध्या के निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट काट दिया है। अयोध्या में तिवारी मंदिर के महंत गिरिशपति त्रिपाठी को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अयोध्या, कानपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ और अलीगढ़ नगर निगम में महापौर प्रत्याशी रविवार रात घोषित किए।

चेयरमैन पद के लिए माहुल से अशरफ एवं फूलपुर से बिजय सोनकर ने किया नामांकन

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के माहुल एवं फूलपुर नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर माहुल नगर से अध्यक्ष के लिए एक नामांकन और फूलपुर से 3 नामांकन किया गया । जबकि फूलपुर से सभासद के 3 पर्चा खरीदा गया और 9 नामांकन किया गया । माहुल नगर से सभासद के लिए एक पर्चा की खरीददारी एवं 5 सभासदों ने नामांकन किया ।  

माहुल वार्ड नंबर आठ निवासी मो0अशरफ ने बसपा से और बिजय सोनकर ने चेयरमैन पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। मो अशरफ ने बसपा द्वारा टिकट प्राप्त करने के बाद रविवार को  गाजे बाजे के साथ फूलपुर तहसील मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 युवा नेता मो0अशरफ बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता है।उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं मे खलबली मच गई है।

 नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मो0अशरफ ने कहा कि इस बार माहुल नगर पंचायत का चुनाव समुचित विकास के उद्देश्य के साथ होगा।

पिछले चुनाव में जीते माहुल चेयरमैन ने पांच वर्षो तक विकास के लिए आए धन का बंदरबाट किया और अपनी झोलिया भरते रहे।जिससे जनता की समस्या का समुचित हल नहीं हुआ।उन्होंने आगे कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय के सिद्धांत के तहत अवसर मिलने के बाद नगर पंचायत के विकास के लिए वे काम करेंगे।

ज्ञात हो कि रविवार तक किसी भी दल द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के दूसरे चरण के सारे प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वही फूलपुर से नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट मांग रहे बिजय सोनकर ने पर्चा दाखिल कर दिया है , वैसे भाजपा ने चेयरमैन पद के लिए अंशुमान जायसवाल को  अपना प्रत्याशी किसी को घोषित किया है । फूलपुर नगर अध्यक्ष के लिए शाइस्ता, आसिफ ने भी आज नामांकन कर दिया ।

फूलपुर सभासद के लिए 3 पर्चो की बिक्री और 9 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । माहुल नगर में सभासद के लिए 1 पर्चा की बिक्री और 5 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।

भाजपा पार्षद प्रत्याशी को मिल रहा है अपार जनसमर्थन

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव लखनऊ के जून 4 मल्हौर भरवारा वार्ड संख्या 14 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी राजेश कुमार ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

जिनके साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं। पूर्व बीडीसी एवं वर्तमान कोटेदार सराय शेख नंदपुर निवासी राजेश कुमार को क्षेत्र की जनता से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

मृदुल स्वभाव की वजह से जनसंपर्क में सैकड़ों की तादाद में लोग हमेशा उनके साथ लगे हुए हैं। प्रमुख रूप से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज, महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष शीलू सिंह, रिंकू रावत, गुड्डू लोधी, गुरशरण मौर्या, जगदीश पांडे, शैलेंद्र पांडे समेत तमाम पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग राजेश कुमार कोटेदार के समर्थन में दिन रात लगे हुए हैं। जनता के बीच में भी राजेश कुमार लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में बनकर उभरे हैं।

कर्नलगंज चौराहे पर होर्डिंग लगाकर किया जा रहा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, प्रशासन मौन

कर्नलगंज गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के चेयरमैन पद प्रत्याशी की तरफ से खुलेआम चौराहे पर होर्डिंग लगाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। फिर भी प्रशासन मौन है।

चुनाव आचार संहिता लगते ही जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्वल कुमार ने जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था। जिस पर तत्काल चौक चौराहे सहित अन्य स्थानो पर लगे राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि हटवाया गया था। लगातार इसकी मानिटरिंग भी की जा रही है।

फिर भी कर्नलगंज बस स्टॉप चौराहे पर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की एक चेयरमैन पद प्रत्याशी द्वारा खुलेआम होर्डिंग लगाकर ईद उल फ़ित्र की मुबारकबाद देते हुये चुनाव चिन्ह जीप के साथ आशीर्वाद एवं दुआओं का तलबगार लिखकर चुनाव का प्रचार किया जा रहा है। जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है।

उपजिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी हीरालाल से जब पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि बस स्टॉप चौराहे पर होर्डिंग, बैनर/पोस्टर लगाने की अनुमति नही दी गई है। फिर भी पता करवा रहा हूँ।

यहां यह भी बताते चलें कि अभी एक सप्ताह पूर्व नगर के मोहम्मद कलीम के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा इसलिए लिखवा दिया था कि दो चुनाव पूर्व का एक स्टिकर उसके घर की दीवाल पर चिपका हुआ मिल गया था, रिपोर्ट लिखते ही पुलिस ने भी आनन फानन में उसे गिरफ्तार कर लिया ।

लेकिन आज जब एक प्रत्याशी के परिवार द्वारा 10 फिट की होर्डिंग बस स्टॉप चौराहे पर लगाकर खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तब किसी को नहीं दिखा, न प्रशासन को न लेखपाल को और न ही चौराहे पर चौबीस घंटे ड्यूटी करने वाली पुलिस को ही दिखाई पड़ा।