/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png StreetBuzz *निकाय चुनाव:भाजपा कार्यालय पर दिन भर चला मैराथन बैठकों का दौर,जितिन प्रसाद रहे मौजूद* Barabanki
*निकाय चुनाव:भाजपा कार्यालय पर दिन भर चला मैराथन बैठकों का दौर,जितिन प्रसाद रहे मौजूद*


बाराबंकी- भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बंद कमरे में दिन भर चली मैराथन बैठक में नवाबगंज नगर पालिका सहित सभी 13 नगर पंचायतों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा हुई।जिला प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक में सभी जन प्रतिनिधि एवम कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए।निकाय चुनाव के लिए दावेदारी करने वालों के आवेदन पर संबंधित निकाय के चुनाव प्रभारी एवम चुनाव संयोजकों के साथ चर्चा की गई।

निकाय की भौगोलिक,सामाजिक एवम राजनैतिक समीकरणों की जानकारी साझा की गई। जिताऊ के साथ सांगठनिक जुड़ाव के विषय में भी समीक्षा की गई। चुनाव में जिताऊ और समर्पित कार्यकर्ताओं पर भरोसा करने की प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुरूप रणनीति बनाई गई।स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के उपरांत कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।कोर कमेटी की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नगर निकाय - वार नामों का पैनल बनाकर उसकी गोपनीय रिपोर्ट तैयार की गई।

जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि सभी आवेदकों के नामों पर कोर कमेटी ने गंभीर चिंतन किया है।पैनल की गोपनीय रिपोर्ट क्षेत्रीय एवम प्रदेश कार्यालय प्रेषित कर दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ,खाद्य एवम रसद मंत्री सतीश शर्मा,सांसद उपेंद्र सिंह रावत,सांसद लल्लू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,अमरीश रावत,रामकुमारी मौर्य,अवधेश श्रीवास्तव,अरविंद मौर्य,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।

एएनटीएफ टीम दो शातिर तस्करों को दबोचा, 25 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक किया बरामद

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। जिले में एएनटीएफ की टीम ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से पचीस लाख रुपये की कीमत का अवैध स्मैक बरामद किया है। 

मादक पदार्थों के धंधे पर लगाम लगाने के क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स (एएनटीएफ) थानाध्यक्ष सूरज सिंह,उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा,उपनिरीक्षक करुणेश पाण्डेय को मुखबिर से सटीक सूचना मिली की जिले के जैदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत टिकरा मूर्तजा से अवैध स्मैक को लेकर अपाचे बाइक से राजधानी लखनऊ मे किसी तस्कर को देने के लिए जा रहे है। 

इसपर पर एएनटीएफ थाने के प्रभारी सूरज सिंह की टीम ने घेराबंदी करके बाइक को रोक लिया उसमे इसी गांव के निवासी समीर पुत्र मो. साहिर,अरुण पुत्र रामकरन निवासी टिकरा मुर्तजा को लखनऊ के चिनहट थाने मटियारी चौराहे पर रोका और जामा तलाशी ली तो दोनो के पास से नारकोटिक्स टीम ने पाया की उनके पास 25 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय कीमत की कुल 250 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । 

एएनटीएफ टीम दोनो तस्करो को लेकर चिनहट कोतवाली पहुंची और वहां पर दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं नारकोटिक्स थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया की बरामद स्मैक जैदपुर थाने के टिकरा मुर्तजा मे बनाकर पियक्कड़ों को मनमाने दामों पर बेची जाती है और तस्कर लंबे समय से इस धंधे में जुड़े हुए हैं।

कबाड़ गोदाम वालों से अवैध वसूली किये जाने का वीडियो वायरल, चौकी इंचार्ज और सिपाही निलंबित


बाराबंकी। जिले में कबाड़ गोदाम वालों से अवैध वसूली किए जाने को लेकर एक चौकी इंचार्ज और सिपाही के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो चौकी के इंचार्ज और वहीं तैनात एक सिपाही का बताया जा रहा है। एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीओ सिटी को इसमें सम्मिलित सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करके सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

जिले की यह चौकी अवैध वसूली को लेकर शुरू से ही बदनाम रही है। यहां पहले भी इस तरह की वसूली के कई मामले सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़ेल चौकी के इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह और सिपाही दिलीप कुमार का बताया जा रहा है।

चौकी इंचार्ज सिपाही को फोन करके कबाड़ के गोदामों से हुई वसूली में आधा हिस्सा मांग रहे हैं। जिसपर दूसरी तरफ से सिपाही जब यह बोलता है कि अभी तक चौकी इंचार्ज का हिस्सा कबाड़ी की वसूली में नहीं लगता था, क्योंकि उनके हिस्से में मिट्टी खनन, अंग्रेजी शराब जैसे दूसरे कामों की वसूली की रकम पहुंचती है। फोन पर सिपाही के इतना कहते ही जनाब चौकी इंचार्ज उस पर गर्म हो गये और साफ कहा कि अभी तक क्या होता रहा है, हम क्या अपनी जेब से देंगे।

बड़ेल चौकी इंचार्ज और सिपाही की इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे सवालों के घेरे में है। एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीओ सिटी को विभागीय जांच करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बता दें कि जिले की यह चौकी अवैध वसूली को लेकर शुरू से ही बदनाम रही है। यहां पहले भी इस तरह की वसूली के कई मामले सामने आ चुके हैं।

*नवागत अधिशाषी अधिकारी मोहिनी केशरवानी ने संभाला कामकाज*


देवा/ बाराबंकी। सोमवार को स्थानीय नगर पंचायत मे अधिशाषी अधिकारी ने पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया।

इनसे पूर्व ईओ रहे महेंद्र पाण्डेय का स्थानांतरण जनपद मऊ के लिए होने के बाद उन्ही के स्थान पर नगर पंचायत पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करके उपस्थित कर्मचारियों से को ईमानदारी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

उसके बाद नवागत ईओ मोहिनी केशरवानी ने कर्मचारियों को साफ शब्दों मे कहा मेरे कार्यकाल के दौरान जो भी शिकायते आपतक पहुंचती है उसे हरहाल मे अपनी पटल से निस्तारित करे।कार्यभार सँभालने के बाद नवागत अधिशाषी अधिकारी श्रीमती केशरवानी ने अपने मातहतो के साथ नगर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओ पर अपनी नजरो से देखा।

*किसी भी निष्क्रिय पदाधिकारी के लिए संगठन मे नही है जगह:योगेंद्र मिश्रा*


बाराबंकी। आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा 'योगी" व उन्ही के साथ मे चलकर आये प्रदेश प्रवक्ता रोहित शर्मा जनपद इकाई की बैठक करने जिला मुख्यालय पहुंचे ।

उन्होने सर्वप्रथम पहुंचकर जिले की पूर्व कार्यवाई का रजिस्टर अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सख्त चेतवानी देते हुए कहा की संगठन के सभी पदाधिकारियों को कहा की संगठन के विरुद्ध को गलत दुष्प्रचार करता है तो उसे संगठन विरोधी कोई कार्य बिल्कुल माफी योग्य नही होगा और यदि संगठन के प्रति किसी को ईमानदारी करते नही पाया गया तो तत्काल संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

वही संगठन मे निष्क्रिय पदाधिकारी को पदमुक्त कर दिया वही संगठन का प्रदेश संरक्षक की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कश्यप ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार महंत बीपी दास बाबा जी को Slept का प्रदेश संरक्षक मनोनित किया गया।

वही संगठन से निष्क्रिय रहे पदाधिकारी को उनके पद से हटाकर तत्काल कार्यवाहक महामंत्री को बनाया गया वही आगामी हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संगठन की ओर से एक कार्यक्रम कराये जाने की रुपरेखा तैयार की गई जिसमे अतिथियों के चयन के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष योगी ने कहा की दो दिनो के अंदर कार्यक्रम मे अतिथियो के आगमन की तैयारी करने की बात कही गई जिसमे संगठन के लोगो ने एक स्वर मे फैसले का स्वागत किया।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष के जनपद आगमन की सूचना पर जिलाध्यक्ष अशोक तिवारी, जिला महासचिव मुकेश मिश्रा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,जिला सचिव राजेंद्र कुमार त्रिवेदी,सचिव सरदार परमजीत सिंह व कार्यवाहक महामंत्री/मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा मौजूद रहे। वही जिले के कार्यालय पर आयोजित बैठक मे कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,उपाध्यक्ष दीपराज सिंह, आशीष सिंह इत्यादि पत्रकार व संगठन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

*पौने दो करोड़ कीमत की मार्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*


बाराबंकी- रामसनेही घाट पुलिस ने दो युवा तस्करों को पकड़कर उनके पास से एक किलो पचहत्तर ग्राम मार्फिन बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर बीस से बाइस साल की उम्र के है और मार्फिन की बिक्री के लिए दोनों युवक जा रहे थे। बरामद की गई मार्फिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1:45 करोड़ रुपए बताई जाती है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब मोहम्मदपुर कीरत चौराहा से लगभग 200 मीटर की दूरी थोरथिया गांव की तरफ आशा राम और हरजीत कुमार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की उम्र अभी 20 से 22 वर्ष लगभग है। दोनों के पास से पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान एक किलो पचहत्तर ग्राम मार्फिन बरामद करने का दावा किया है।

प्रभारी निरीक्षक लाल चंद्र सरोज ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों का पुलिस पता लगा रही है और अभी पूछताछ चल रही है। अनुमान है कि इसके पीछे किसी बड़े तस्कर का हाथ हो सकता है। जो इन युवाओं को कैरियर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है। पकड़ी गई मार्फिन कहां से लाई गई थी और किसे देने के लिए ले जाई जा रही थी इस बारे में भी पुलिस फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

अवैध खनन के दौरान मिट्टी में दबे तीन मजदूर,एक की मौत


(अंकित मिश्रा)

बाराबंकी। अवैध मिट्टी खनन को लेकर पुलिस व प्रशासन की उदासीनता ने शनिवार को एक मजदूर की जान ले ली जबकि मिट्टी में दबे दो मजदूरों को बचा लिया गया है। ग्रामीण इसके लिए सीधे क्षेत्रीय पुलिस को दोषी मान रहे हैं। खनन के दौरान मजदूरों के मिट्टी में दबते ही अवैध खनन में लगे लोग मौके से भाग खड़े हुए। मानवता के नाते भी इन लोगो ने मजदूरों को बचाने की जरूरत नहीं समझी। पुलिस जरूर खनन करने वालों को बचाने में जुट गई है।

मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के सूर्यपुर की है। यहां के निवासी सत्यनारायण रावत के खेत मे खनन माफिया द्वारा 2 दिनों से पुलिस की सांठगांठ से खनन कराया जा रहा था। शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ अवैध खनन शनिवार की भोर तक होता रहा। इस काम में कई मजदूर लगे थे। काफी गहराई तक हुए खनन के दौरान तीन मजदूर ऊपर से मिट्टी गिरने पर पलटी ट्राली में दब गए। इसमें थाना क्षेत्र के पूरे भवन निवासी अनुज कुमार उर्फ नानू व एक अन्य को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।वही उमेश कुमार उर्फ भिखारी की मौत हो गई। हादसे के खनन में लगे मजदूर व माफिया मौके से ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया । भोर हुई घटना के बाद सबसे पहले डायल-112 मौके पर पहुंची । उसके बाद असंद्रा पुलिस के पहुंचने पर ट्राली के नीचे दबे उमेश को बाहर निकाला जाता कि उसकी मौत हो चुकी थी । आनन-फानन में पुलिस ने मृतक के पिता से तहरीर लेकर खेत जाते समय हादसे में उमेश की मौत ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में होने का राग अलापने लगी।

जबकि सोशल मीडिया पर अवैध खनन और ट्राली के नीचे दबकर उमेश की मौत होने की सच्चाई बयां कर रहा है। बताते हैं कि 2 दिन पहले खनन माफिया ने पुलिस से सांठ-गांठ के बाद मिट्टी खनन का काम शुरू किया था। थाना अध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे में हुई है।

मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त चार तस्कर गिरफ्तार,20 किलो से अधिक का डोडा बरामद


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। मादक पदार्थो के धंधे पर अंकुश लगाने के क्रम मे शुक्रवार को जैदपुर थाना पुलिस ने चार तस्करो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 20 किलो 450 ग्राम अवैध पोस्ते का छिलका बरामद करके एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज करके जेल रवाना किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल जैदपुर अनिल कुमार पाण्डेय शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे वो थानाक्षेत्र के ग्राम मुरलीगंज मे दो बाइको पर सवार तस्कर बोरियों मे डोडा यानी पोस्ते का छिलका लेकर निकल रहे थे उसपर कोतवाल के साथ मे मौजूद हमराही बल ने तत्काल उन्हे रुकने का इशारा किया तो वो दोनो बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे इतने मे पुलिस टीम ने घेराबन्दी करके चारो तस्करो को दबोच लिया ।

कोतवाल ने बताया की तीन तस्कर सफदरगंज थानाक्षेत्र के अलग-अलग गावों के निवासी है जिनमे जितेंद्र कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव निवासी सैदनपु,आकाश यादव पुत्र शिवराज यादव निवासी बिरौली, दीन दयाल पुत्र परमानन्द निवासी भितौरा लखन थाना जैदपुर व किशन गुप्ता पुत्र स्व. राकेश गुप्ता निवासी रसौली थाना सफदरगंज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है पुलिस ने इनके कब्जो से हीरो कंपनी की दो बाइके भी बरामद की है।

सीएचसी सतरिख में स्वास्थ्य शिविर का सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन


बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा फ़ीता काटकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।

बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में शुक्रवार के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस व भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किय।

इस अवसर पर अरुण कुमार वर्मा,आशुतोष अवस्थी, उमेश मिश्रा, रितेश कुमार, हरिओम शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव, जय प्रकाश वर्मा, संजय चौहान, रमाकांत वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे इस चिकित्सा शिविर में कुल 322 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच की गई एवं औषधियो का वितरण किया गया स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीतीश कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुपम,डॉ. संदीप मौर्य,महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नमिता श्रीवास्तव सहित तमाम डॉक्टरों की टीम के साथ उपस्थित रहे।

*मातृ भूमि की भक्ति व लोकतंत्र की शक्ति भाजपा का आधार...*


भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

अंकित मिश्रा

बाराबंकी।भाजपा का 44 वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया।जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने उल्लास और उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश के साथ जिला कार्यालय पर सुबह पार्टी का ध्वजारोहण करके कार्यक्रमों की शुरुआत की।

ध्वजारोहण के बाद जिला कार्यालय में पार्टी के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम पुष्पर्चन करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन सुना गया।करीब 35 मिनट के अपने उद्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है। जब जनसंघ का जन्म हुआ था, तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे। लेकिन मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति के बलबूते भाजपा 2 सांसदो से 303 सांसदो वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय भाजपा के लिए सिर्फ एक नारा नही है बल्कि 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मुहैया कराना,45 करोड़ को जनधन खाते से जोड़ना,50 करोड़ गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने जैसी तमाम योजनाएं सामाजिक न्याय की सशक्त अभिव्यक्ति है।उन्होंने कहा जिस प्रकार राम राक्षसी प्रवत्तियो के प्रति कठोर थे।

उसी प्रकार भाजपा भी भ्रष्टाचार और राष्ट्रविरोधियों के प्रति उतनी ही कठोर है।कहा भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल मात्र नहीं है बल्कि विचारधारा है,जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है। उन्होंने भाजपा को दबे,कुचले,शोषित एवम् वंचित लोगों की पार्टी बताया।दोपहर बाद जिला अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की।राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने दरियाबाद के धरौली स्थित बूथ संख्या 311 पर,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने निंदुरा के बूथ संख्या 397 पर,विधायक दिनेश रावत ने कैसरगंज के बूथ संख्या 63 पर,एमएलसी अंगद सिंह ने असैनी के बूथ संख्या 409 पर, जिप अध्यक्ष राजरानी रावत नगर के बूथ संख्या 340 पर,पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने आवास विकास के बूथ संख्या 37 एवम पूर्व विधायक बैजनाथ रावत ने सिद्धौर के सेरसा गांव स्थित बूथ संख्या 380 पर कार्यकर्ताओं संग स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर पर संतोष सिंह,हरगोविंद सिंह, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई, पंकज गुप्ता,डॉक्टर राम कुमारी मौर्य,अरविंद मौर्य,प्रमोद तिवारी,मनोज कुमार वर्मा,शशि गुप्ता,विनीत रस्तोगी,संजीव वर्मा,जगदीश प्रसाद गुप्ता,शुशील जैन,गुरु शरण लोधी मौजूद रहे।