बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : उत्तम कुशवाहा
![]()
गया। शहर के नूतन नगर स्थित छात्र जदयू कार्यालय में मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेज में कॉलेज अध्यक्षों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आदेशानुसार भीम चौपाल लगाकर भीम संवाद के माध्यम से बाबा साहेब की जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें सादर स्मरण एवं नमन करता हूँ। संविधान की रचना में उनके योगदान के साथ-साथ आज़ाद भारत की संस्थाओं के निर्माण में जो उनकी सक्रिय भूमिका रही है, वह अतुलनीय है। सबल और सशक्त भारत के निर्माण में बाबा साहेब हम सबके प्रेरणापुंज हैं। बाबा साहेब ने जिस तरह गरीबों वंचितों, शोषितों और पिछड़ों को आवाज दी। उसी का देन है की हम जैसे पिछड़े अति पिछड़े समाज के लोग नौकरी से लेकर राजनीति तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।
आज भी बाबा साहेब के विचार समाज के हर तबके को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की प्रेरणा देता है। ठीक उसी तरह बाबा साहेब की नीतियों पर चलकर हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर तबके हर वर्ग के लोगो की उन्नति और विकाश का काम किया है और उम्मीद करता हूं की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमेशा बिहार प्रगति पथ पर अग्रसर रहे और बिहार को अलग पहचान मिलती रहे। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष रौशन कुमार, अमरजीत कुमार, महासचिव शिव शक्ति सिंह, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, हिमांशु, सत्यम, सौरभ रवि, रौशन, बिट्टू समेत कई लोग उपस्थित रहे।







Apr 14 2023, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
78.5k