*गुरु पर्व बैशाखी खालशा पंथ के 324 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी गुरुबाग से निकाला गया भव्य नगर कृतन*
पटना :- गुरु पर्व बैशाखी खालशा पंथ के 324 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी के गुरु के बाग़ गुरुद्वारे से सिख श्रधालुओ द्वारा भव्य नगर कृतन निकाला गया!
![]()
पंच प्यारे की अगुआई में निकाला गया नगर कीर्तन कई इलाकों से नगर भ्रमन करता हुआ देर साम तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा पहुंचा! इस नगर कृतन में हजारो की संख्या में आये सिख श्रधालुओ ने भाग लिया!
हाथी घोडा समेत गाजे बाजे के साथ निकाले गए नगर कृतन की भव्यता देखते ही बन रही थी! इस नगर कृतंन में कई जांबांजो ने अपने करतब भी दिखाए! आगे-आगे पाँच प्यारे और पीछे शिख श्रधालुओ का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया!
गौरतलब है कि कल तख़्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में वैशाखी पुरे धूम धाम से मनाया जाएगा ! साथ ही बैशाखी के मौके पर सिटी स्कूल के प्रांगण में गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।









Apr 14 2023, 10:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k