इस संसार में जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है: पंडित जनार्दन बाजपेई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर सराय में श्री रामलीला मैदान स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर कल चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने कहा कि, इस संसार में जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है।
परंतु जो लोग सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करते हैं और प्रभु की भक्ति करते हैं वह लोग इस लोक में परम सुख प्राप्त करते हुए परलोक में भी सुख को प्राप्त करते हैं। कथा व्यास ने कहा कि भगवान ने हमें मानव शरीर इसलिए दिया है कि मोह माया में न फंस कर अच्छे कर्म करें उन्होंने कहा कि भगवान सर्वत्र व्याप्त है वह हमारे हृदय में भी व्याप्त है लेकिन मोह माया और तृष्णा में फंसे लोग उनका दर्शन नहीं कर पाते, प्रभु की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें उपाय करना होगा, जब हम प्रभु से प्रेम करेंगे उनकी आराधना करेंगे ।
![]()
तभी हम प्रभु की कृपा प्राप्त कर सकेंगे। कथा व्यास ने कहा कि हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम ते प्रकट होहिं मैं जाना, अर्थात भगवान सब जगह पर समान रूप से व्याप्त है प्रेम से पुकारने पर वह प्रकट हो जाते हैं कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां प्रभु ना हो प्रभु तो केवल प्रेम के वश में हैं।











Apr 13 2023, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k