देवघर: रिखीया थाना क्षेत्र के मल्हारा गांव में सरकारी पाइप काटने में हुई मारपीट, पिता पुत्री घायल, देवघर सदर अस्पताल में भर्ती।
देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव में सरकारी जल मीनार के पाइप को काटने में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई है, जिसमें पिता और पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दोनों को परिजनों के द्वारा देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने दोनों घायलों का इलाज कर उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया है घटना को लेकर जानकारी देते हुए घायल राजकुमारी ने बताया कि उसके गांव में सरकारी जल मीनार है और गांव के ही मुन्ना मिर्धा, तम्मा मिर्धा, रजनी कुमारी, सभी मिलकर उस जल मीनार के पाइप को काट रही थे.
उसे जब राजकुमारी रोकने के लिए गई तो जबरन उन सभी ने इन दोनो को पीटना शुरू कर दिया, जिसमें पिता और पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई है, फिलहाल मामले की जानकारी रिखीया थाने की पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.




















Apr 13 2023, 12:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
41.3k