एमपी बिरला सीमेंट ने किया कॉन्ट्रेक्टर सम्मेलन,सम्मेलन के दौरान डीलर रहे मौजूद।।
पटनासिटी, आज पटना के एक होटल में एमपी बिरला सीमेंट ने एक कॉन्ट्रेक्टर सम्मेलन का आयोजन किया।इस सम्मलेन के दौरान राजधानी पटना के कई डीलर मौजूद रहे। इस सम्मेलन के दौरान डीलरों को सीमेंट से सम्बंधित कंटेंट के बारे में डीलरों को बताया गया कि कैसे इस देश का पुराना सीमेंट लोगो का विश्वास जीतता आ रहा है।
![]()
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डिप्टी मैनेजर सेल्स संदीप कुमार बर्मा ने बताया जी करीब 70 बर्षो पहले हमने शुरुआत की थी और आज हमने पूरे भारत मे इस सीमेंट के जरिये हर घर का विश्वास जितने की कोशिश की है।उन्होंने कहा कि हमने इस सफर के दौरान लोगो का प्यार और विस्वास जितने की कोशिश की है और उसमें हम सफल भी रहे है।
उन्होंने सभी डीलरों का धन्यवाद भी दिया और कहा कि आप सभी ने कम्पनी के साथ कदम ताल मिलाकर और जिस तरह से विस्वास जताया है बह धन्यवाद के पात्र है।











Apr 09 2023, 15:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.5k