SSB होम्स लेकर आया है अपना नया प्रोजेक्ट स्टार ग्लैक्सी टाउनशिप, जानिए क्या है खास
पटना : साई श्री बालाजी होम्स (SSB होम्स) के इस प्रोजेक्ट में जो स्टार ग्लैक्सी टाउनशिप के नाम से जाना जा रहा है, अपने ग्राहको के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
![]()
दीदारगंज चेक पोस्ट के पास इस प्रोजेक्ट में वो सभी सुविधाओं का खयाल रखा गया है जो इसे एक अलग टाउनशिप बनाता है।
बेसीक OPD की व्यवस्था के साथ ही क्लब, जिम, स्टीम बाथ, सिनेमा थियेटर, स्विमिंग पूल बास्केटबॉल कोर्ट जैसी सुविधाएं लोगों को एक सुकून वाली फिलिंग देगा। साथ ही बच्चों के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था होगी।
जब घर मे किसी कार्यक्रम हो तो बच्चों की स्टडी डिस्टर्ब हो जाती है लेकिन लाइब्रेरी की व्यवस्था रहने से अब उनके पढ़ाई में कोई भी दिक़्क़त नही आएगा।











Apr 02 2023, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k