*पटना के अंगार कुआं मठ में चल रहे राम जन्मोत्सव और श्री मद भागबत कथा का हुआ समापन*
पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज के जल्ला स्थित अंगार कुआँ मठ में चल रहे नौ दिवसीय राम जन्मोत्सव और श्रीमद भागबत कथा का आज समापन हो गया। इसका आयोजन कर्ता श्री श्री 108 लाल दास त्यागी जी महाराज ने किया जिसमें सम्पूर्ण जल्लावासि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत नौ दिन पहले बुधवार को हुई थी। जिसमे हज़ारों महिलाओं ने कलश में गंगाजल भरकर लायी थी और आज जब रामनवमी और चैत्र नवरात का समापन हुआ तो इसका भी आज पूर्णाहुति हुई और कलश विसर्जन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान साध्वी सृष्टिलता रामायणी मानस मंजरी का कथाबाचन भी हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने कथा को सुना।
बता दें इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना है। जिसका उद्घाटन पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद करेंगे।











Mar 31 2023, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k