झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने निकाली बंपर वैकेंसी,विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने वाले पढ़े,पूरी खबर...!
झारखंड: प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और जेपीएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, लैब सहायक, विशेषज्ञ चिकित्सक, प्राचार्यो, सहायक प्रोफेसर, दंत चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है. इन पदों के लिए योग्यता धारी अभ्यर्थी निश्चित समयावधि के बीच आवेदन कर सकते है. विभिन्न पदों में चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को 1 लाख 65 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह की सैलरी का लाभ मिलेगा. आइये जानते है इन पदों को विस्तार से..
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक
जेएसएससी ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के तीन हज़ार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगा है. इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 1 लाख 51 हज़ार रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. ये वैकेंसी स्थायी शिक्षकों की होगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/PGT-2023_Regular.pdf
लैब सहायक
कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रयोगशाला सहायको के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. चयनित होने पर 1 लाख 12 हज़ार रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लिए प्रयोगशाला सहायको के पदों पर आवेदन मांगे गए है. इस पद की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/JLACE-%202023.pdf
मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद
झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजो में सहायक प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 10 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.. https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_09_23_dated_22_03_2023.pdf
https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_08_23_dated_22_03_2023.pdf
प्राचार्यो की नियुक्ति
राज्य के 59 राजकीय व् राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू उच्च स्कूलों में प्राचार्यो के 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इक्षुक अभ्यर्थी पांच अप्रैल से आठ मई तक आवेदन कर पाएंगे. 26 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने का वक़्त होगा. वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-5.pdf
जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी
झारखंड जेपीएससी ने जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. 23 मार्च से 24 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस वैकेंसी की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_release_advt._no._04-2023.pdf
बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक बनने का मौक़ा
बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापक के चार बैकलॉग पदों के लिए भी 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौक़ा है. 11 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_21_03_2023-6.pdf
कृषि कॉलेजो में प्रोफेसर बनने का अवसर
जेपीएससी ने झारखंड के विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर बनने का मौका दिया है. इसके लिए इक्षुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 मई रखी गयी है. कुल 74 पदों पर आवेदन मांगा गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_dated_22_03_2023-2.pdf
Mar 30 2023, 10:33