बच्चों के नाटक, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अभिभावकों का मोहा मन
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। नगर के लहरपुर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर बच्चों ने नाटक, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी ने इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, इल्म को हासिल करना तुम पर फर्ज है, अगर तुम तरक्की चाहते हो तो तुम्हें हर हाल में शिक्षा ग्रहण करनी होगी, शिक्षा ग्रहण करने के लिए अगर तुम्हें विदेश को भी जाना पड़े तो तुम जाओ।
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, शिक्षा जिंदगी जीने का सलीका सिखाती है, शिक्षा तुम्हारे अंदर इंसानियत पैदा करती है, शिक्षा ही एक ऐसी वस्तु है जिसे चोरी नहीं किया जा सकता, शिक्षा को जितना भी बांटा जाए उतना ही बढ़ती है। वार्षिक उत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा एकांकी, नाटक, गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
पब्लिक स्कूल के संचालक मोहम्मद अफ्फान सलीम अंसारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अफरोज जहां, कहकशा, रमाकांत, अरविंद कुमार, टीनू , तुषार पंडित, मोहम्मद सलीम अंसारी, कुसुम, दाऊद अहमद, अभिभावक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें मुख्य रुप से शालू, मोहिनी, हिना कौसर, अक्सा, इकरा नाज, इकरा खान, मायला, असरा परवीन, अखिलेश कुमार, हिमांशी आदि छात्राओं और छात्रों को सम्मानित किया गया।
Mar 29 2023, 17:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k