भारत में बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट पर लगी रोक, खालिस्तान और अमृतपाल सिंह का मुद्दा बना कारण?
#bbc_punjabi_twitter_account_blocked_in_india
ब्रिटिश ब्रॉडकॉस्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को भारत में बंद कर दिया गया। बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्वीटर पर दिख रहे एक मैसेज पर लिखा है कि अकाउंट के कुछ लीगल कार्यवाही के तहत सस्पेंड किया गया है।ट्विटर की इस कार्रवाई के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश की बीच ये एक्शन लिया गया है।
हालांकि, बीबीसी ने इस मामले में अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है। वहीं, ट्विटर की तरफ से भी केवल यही बात सामने आई है कि भारत में चल रही कानूनी कार्रवाई के चलते अकाउंट ब्लॉक किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी और धरपकड़ के बीच 100 ज्यादा ट्विटर अकाउंट और यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया है।
बता दें कि अमृतपाल पर हत्या के प्रयास, कानून व्यवस्था में बाधा डालने और देश में शांति बिगाड़ने समेत कई आरोप लगाए गए है जिसकी वजह से फ़िलहाल वो फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पंजाब सरकार ने अलगाववादी अमृतपाल के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान छेड़ रखा है, जो 18 मार्च से छिपने की कोशिश कर रहा है। भारतीय दूतावास ने इस पंजाबी भगोड़ी की तस्वीरें और उसके बारे में बाकी डिटेल्स उपलब्ध कराए हैं, दूतावास ने नेपाली अथॉरिटीज को अमृतपाल सिंह के अपने या फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश में भागने को लेकर भी चेताया है।
बीबीसी के खिलाफ लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। इससे पहले सरकार ने बीबीसी की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' के प्रसारण पर भी भारत में रोक लगा दी थी। यह डॉक्यूमेंट्री साल 2022 में हुए गुजरात दंगो पर आधारित थी।
Mar 28 2023, 15:50