भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 1573 नए केस, 4 की मौत, दिल्ली समेत इन 4 चार राज्यों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
#covid_19_cases_in_india
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन एकबार फिर से संक्रमण के मामलों मे तेजी दिखी जा रही है।कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 7 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है।
कल के मुकाबले आज 232 ज्यादा कम नए केस
पिछले कई दिनों से देश में लगातार कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस आए रहे हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केस में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1573 नए केस समाने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है। मौत के चारों मामले केरल से आए हैं। इससे पहले पिछले दिन सोमवार को देश में कोरोना के 1805 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 232 ज्यादा कम नए केस सामने आए हैं।
एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार
इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 681 की तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 07 हजार 525 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 65 हजार 703 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 841 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
दो हफ्ते में संक्रमण के मामलों में 3.5 गुना बढ़ोतरी
ताजा सरकारी आंकड़ों में दो हफ्ते में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में 3.5 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। ज्यादातर मामले उन राज्यों में सामने आ रहे हैं, जो पहले से ही उच्च केसलोड दर्ज कर रहे थे. दिल्ली में चार जिलों, केरल और महाराष्ट्र में दो-दो और गुजरात के एक जिले में सबसे ज्यादा साप्ताहिक परीक्षण सकारात्मकता दर दर्ज की गई है। केंद्र के आंकड़ों से पता चलता है कि 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 फीसदी या उससे अधिक साप्ताहिक टीपीआर वाले जिलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
सबसे ज्यादा साप्ताहिक टीपीआर दर्ज करने वाले इलाकों में दिल्ली आगे
एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 63 जिलों में 19-25 मार्च के हफ्ते में टीपीआर 5 से 10 फीसदी पाया गया। केवल दो हफ्ते पहले ये आंकड़ा 8 राज्यों में केवल 15 जिलों में पाया गया था। सबसे ज्यादा साप्ताहिक टीपीआर दर्ज करने वाले इलाकों में दिल्ली शामिल है। दक्षिण दिल्ली में 13.8 फीसदी परीक्षण सकारात्मकता दर, पूर्वी दिल्ली में 13.1 फीसदी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 12.3 फीसदी और मध्य दिल्ली में 10.4 फीसदी टीपीआर पाया गया। ऐसे अन्य जिलों में केरल में वायनाड (14.8%) और कोट्टायम (10.5%), गुजरात में अहमदाबाद (10.7%) और महाराष्ट्र में सांगली (14.6%) और पुणे (11.1%) शामिल हैं। महाराष्ट्र की टीपीआर 3 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में केवल 0.54 फीसदी से बढ़कर 24 मार्च को 4.58 फीसदी हो गई है।
Mar 28 2023, 13:06