स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला, कहा-राहुल गांधी का मोदी जी के प्रति विष, देश के अपमान में परिवर्तित हो चुका है
#smriti_irani_target_rahul_gandhi
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।नरेंद्र मोदी की छवि पर प्रहार करने के लिए राहुल गांधी ने विदेश, देश और संसद में झूठ बोला। संसद में राहुल गांधी की झूठ को पूरा देश सुना। राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के सामने जाकर माफी मांगते हैं और आज ढोंग कर रहे हैं। मंगलवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह बात कही है।
स्मृति ईरानी ने कहा, अपनी पॉलिटिकल बौखलाहट में राहुल गांधी का मोदी जी के प्रति विष, देश के अपमान में परिवर्तित हो चुका है। उन्होंने अपने बयानों से ओबीसी समाज का अपमान किया है। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है। जब एक आदिवासी समुदाय से आने वाली महिला राष्ट्रपति बनीं थी, तो कांग्रेस के सदस्यों ने गांधी परिवार के निर्देश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी अपमान किया था।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू का भी जिक्र किया।ईरानी ने कहा, राहुल ने इंटरव्यू में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है और राहुल गांधी ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में प्रण लिया कि मैं पीएम मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा जब तक उस छवि को नष्ट न कर दूं। गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए पीएम मोदी की छवि खराब की। ईरानी ने आगे कहा, ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी पर प्रहार किया गया हो। ये कटाक्ष जब उन्होने सांसद में दिया....तब उनसे कहा गया कि आप अपने शब्दों को प्रमाणित करिए....लेकिन नहीं किया। घर उनका नहीं है, जनता का है। जैसे उन्होंने अमेठी में जमीन कब्जा ली है. वैसे ही वह राजधानी में चाहते हैं कि टैक्स पेयर का घर कब्जा कर लें।
युवा कांग्रेस की ओर से की गई टिप्पणी पर ईरानी ने कहा कि शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं। बस जुबान युवा कांग्रेस की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा कांग्रेस ने अभद्र टिप्पणी की है। जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का वो नेता जो प्रमोशन चाहेगा मुझपर इस प्रकार की टिप्पणियां करता रहेगा। स्मृति ईरानी ने और क्या-क्या कहा है नीचे वीडियो में देख और सुन सकते हैं।
Mar 28 2023, 12:58