राहुल के लिए कांग्रेस का 'ब्लैक प्रोटेस्ट', संसद से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च, खड़गे बोले- लोकतंत्र खत्म किया जा रहा
#blackprotestforrahulgandhi
राहुल गांधी को लोकसभा से सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस का विरोध जारी है। सोमवार को कांग्रेस समेत विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर सड़क पर उतर गए हैं। सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक प्रदर्शन रैली निकाली। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। इससे पहले सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक में पार्टी के सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे।
पीएम मोदी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं-खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर रही है। नरेंद्र मोदी जी लोकतंत्र नहीं चाहते, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। हमारी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग भी नहीं मानी जा रही। हम चाहते हैं कि सत्य बाहर आए। उन्होंने कहा, अगर पीएम मोदी पास ऐसा कोई जादू है कि 2.5 साल में 12 लाख करोड़ बन सकते हैं, वह हम देश के लोगों को बताएं। हम जनता, लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं। जो लोग इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं उनका धन्यवाद करता हूं।
राहुल ने बोला कर्नाटक के कोलार में, केस चलाया सूरत में-खड़गे
आज लोकतंत्र का काला दिन है सरकार जेपीसी से क्यों बच रही है, जबकि वे बहुमत में हैं, जेपीसी में ज्यादातर सदस्य उनकी पार्टी से ही होंगे, फिर भी वो डर रहे हैं, इसका मतलब दाल में कुछ काला है, जो डरते हैं कभी न कभी वो फंसते भी हैं। राहुल गांधी पर मानहानि मामले में सूरत में केस दर्ज और फिर फैसला आने पर खरगे ने कहा कि मामला कहीं और का था और केस हीं और दर्ज होता है। खड़गे- राहुल ने बोला कर्नाटक के कोलार में, केस चलाया सूरत में।
लोकतंत्र की रक्षा के लिए आने वाले हर शख्स का स्वागत-खड़गे
खड़गे ने कहा कि हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत करते हैं। हम उन लोगों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जो हमारा समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद कांग्रेस के विरोध का समर्थन किया है।
Mar 28 2023, 11:42