एलन मस्क का नया ऐलान, अब वेरिफाइड यूजर्स ही ले सकेंगे पोल में हिस्सा, 15 अप्रैल से होगा बदलाव
#elon_musk_confirms_verified_accounts_can_vote_in_twitter_polls
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टि्वटर पर फिर से लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा। यह फेरबदल आने वाले 15 अप्रैल से लागू हो जाएगा।इसका ऐलान खुद मालिक एलन मस्क ने किया है। मंगलवार को मस्क ने घोषणा की है कि टि्वटर पोल में में यूजर ही वोटिंग कर पाएंगे जिनका अकाउंट वेरिफाइड होगा। अगर आपका टि्वटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है तो फिर आप ट्विटर पोल में वोट नहीं कर पाएंगे।
15 अप्रैल से लागू होगा बदलाव
एलन मस्क ने कहा कि केवल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट यूजर्स ही 15 अप्रैल से पोल वोटिंग कर पाएंगे। उन्होंने बताया है कि यह इकलौता तरीका है, जिसके जरिए एडवांस्ड (आधुनिक) आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट स्वार्म्स को संभाला जा सकता है।मस्क ने यह जानकारी मंगलवार (28 मार्च, 2023) को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट किया, 15 अप्रैल से सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स ही आपके रिकमेंडेशंस में आने के लिए योग्य रहेंगे।उन्होंने आगे लिखा- एडवांस्ड (आधुनिक) आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) बॉट स्वार्म्स को संभालने का यह इकलौता रियलिस्टिक तरीका है। यह अन्यथा एक निराशाजनक हारने वाली लड़ाई है। फिलहाल वोटिंग कराई जा रही है, जिसमें इस मसले को लेकर वेरीफिकेशन की जरूरत रहेगी।
पहले भी कर चुके हैं कई बदलाव
इससे पहले हाल ही में, ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह 1 अप्रैल से legacy verified accounts के लिए ब्लू टिक को हटा देगा। यानि अब यूजर्स को ट्विटर ब्लू का स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा तब जाकर वो इस वेरिफाइड चेक मार्क को अपने प्रोफ़ाइल पर देख पाएंगे। अभी तक ये सर्विस फ्री में दी जा रही थी। इतना ही नहीं ट्विटर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस सर्विस का सलाना सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए हर साल 9,400 रुपए चुकाने पड़ेंगे। जो यूजर्स यदि वेब ब्राउजर के माध्यम से साइन अप करते हैं तो वे 7 डॉलर प्रति माह चुका कर वेरिफाइड बैज ले सकते हैं।
Mar 28 2023, 10:45