कर्नाटक में प्रदर्शनकारियों ने येदियुरप्पा के घर और कार्यालय पर किया पथराव, आरक्षण को लेकर भड़का बंजारा समुदाय
#yediyurappa_house_and_office_attacked_by_banjara
कर्नाटक में आरक्षण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा रिजर्वेशन कोटा को लेकर किए गए फैसले के बाद कई समुदायों में गुस्सा है। अनुसूचित जातियों के लिए आंतरिक आरक्षण के खिलाफ आंदोलन कर रहे बंजारा और भोवी समुदायों के लोगों ने सोमवार को पूर्व सीएम व बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा के घर पर हमला कर दिया। बंजारा व भोवी लोगों ने बीएस येदियुरप्पा के घर पर पथराव किया है।बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के शिवमोग्गा के शिकारीपुर स्थित घर पर हमला किया गया। आरक्षण से संबंधित मुद्दे का विरोध कर रहे लोगों ने उनके घर पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव में पुलिस अधिकारियों के घायल होने के बाद शिकारीपुरा शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि बंजारा समुदाय के कुछ सदस्य, जिन्हें लमानी या लम्बानी के नाम से भी जाना जाता है, इसमें घायल हो गए। बंजारा समुदाय राज्य में अनुसूचित जाति के आरक्षण में एक महत्वपूर्ण लाभार्थी रहा है। बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के बाद बंजारा समुदाय का आरक्षण का हिस्सा कम होने का खतरा है।
बता दें कि, बीते दिनों बसवराज बोम्मई कैबिनेट ने आरक्षण को लेकर कई सिफारिशों को लागू कर दिया था। कैबिनेट ने पिछले हफ्ते अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण शुरू करने का फैसला किया था। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने के बाद, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की कि अनुसूचित जाति को भी विभिन्न श्रेणियों में बांटकर अनुपातिक आरक्षण दिया जाएगा। इसके तहत एससी लेफ्ट सब-कैटेगरी को 6 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा तो अनुसूचित जाति को 5.5 प्रतिशत, अछूतों को 4.5 प्रतिशत और एक प्रतिशत अन्य अनुसूचित जातियों को दिया जाएगा। बंजारा व भोवी समाज इस आंतरिक आरक्षण का विरोध कर रहा है। इन समुदायों ने स्पष्ट कहा कि ऐसी सिफारिशों को रद्द किया जाए क्योंकि इससे उनके साथ अन्याय हो रहा है।
Mar 28 2023, 10:00