सावरकर पर उद्धव गुट की कांग्रेस से ठनी, मल्लिकार्जुन खड़गे के डिनर पार्टी का किया बहिष्कार
#shivsena_will_not_attend_meeting_at_mallikarjun_kharge
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान ने उनके सहयोगी दल को भी नाराज कर दिया है। राहुल गांधी ने संसद सदस्यता जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, माफी नहीं मांगेंगे। अब इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन में फिर दरार दिखी है।राहुल गांधी के बयान पर उद्धव ठाकरे गुट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही ठाकरे गुट के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की डिनर पार्टी का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
कि राज्यसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रात दिल्ली में अपने आवास पर एक बैठक के लिए समान विचारधारा वाले दलों के विपक्षी तल के नेताओं को आमंत्रित किया है। लेकिन उद्धव गुट के शिवसेना-पक्ष ने उनकी मीटिंग में भाग लेने से इनकार कर दिया है।उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि उनकी पार्टी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।पार्टी नेता संजय राउत ने बताया कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है. इसलिए शिवसेना कांग्रेस अध्यक्ष की मीटिंग में भाग नहीं लेगी।
उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की डिनर पार्टी में शिवसेना की ओर से कोई शामिल नहीं होगा।साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी है कि वीर सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा हो जाएगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वीर सावरकर हमारे भगवान की तरह हैं। उनके प्रति अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे भगवानों का ऐसा अपमान न करो, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने डिनर पार्टी सोमवार शाम को अपने दिल्ली आवास पर रखी है। इस डिनर पार्टी में खरगे ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया है। शिवसेना ने इस पार्टी में आने से साफ मना कर दिया है। शिवसेना ने हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है। विपक्षी दलों के नेता सोमवार रात 7:30 बजे खरगे के आवास पर डिनर पार्टी में शामिल होंगे।
Mar 27 2023, 18:43