खत्म होने वाला है अमेरिका के दिवालिया बैंक सिलिकॉन वैली का संकट, फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीदने पर जताई सहमति
#firstcitizenbankbuysiliconvalleybank
सिलिकॉन वैली बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, अमेरिका का दिवालिया बैंक सिलिकॉन वैली बैंक बिक गया है। सिलिकॉन वैली बैंक को अमेरिका के फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट ने खरीदने पर सहमति जता दी है। इस डील के बाद सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉडिट और लोन फर्स्ट सिटीजन बैंक के हो जाएंगे।
16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया
फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक फर्स्ट सिटीजन बैंक और ट्रस्ट ने सिलिकॉन वैली बैंक के सभी डिपॉजिट्स और लोन को खरीदने के लिए सहमति दे दी है। सिलिकॉन वैली बैंक के कुल ऐसेट्स देखें तो 10 मार्च को 167 अरब डॉलर पर थे और इसके कुल डिपॉजिट 119 अरब डॉलर के थे। इस ट्रांजेक्शन में सिलिकॉन वैली बैंक के 72 अरब डॉलर के ऐसेट्स डिस्काउंट पर खरीदे गए। इन ऐसेट्स को 16.5 अरब डॉलर के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा गया है।
17 शाखाएं अब फर्स्ट सिटीजन बैंक के रूप में खुलेंगी
एफडीआईसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक नेशनल एसोसिएशन की 17 पूर्व शाखाएं सोमवार 27 मार्च 2023 को फर्स्ट-सिटीजंस बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी के रूप में खुलेंगी। एसवीबी ग्राहकों को अपनी वर्तमान शाखा का उपयोग तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि उन्हें फर्स्ट सिटीजंस बैंक से नोटिस नहीं मिलता कि सिस्टम रूपांतरण पूरा हो गया है ताकि इसके सभी अन्य शाखाओं पर पूर्ण बैंकिंग सेवा की अनुमति मिल सके।
Mar 27 2023, 17:53