दुमका से सीएम हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की|
सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम सपोर्ट योजना के तहत पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभकिया और पांच लाभुकों को सांकेतिक तौर पर सब्सिडी का चेक प्रदान किया. इस मौके परउन्होंने कहा कि सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जो वादा किया था कि गरीब एवंजरुरतमंद दो-पहिया वाहन धारकों को महंगाई से राहत देने के लिए 26 जनवरी से 25 रुपयेप्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर अनुदान दिया जायेगा. इसकी शुरुआत आज से हो रहीहै..राज्य में न्याय और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हमारी सरकार प्रभावी कदमउठा रही है. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंगविधेयक, 2021 पारित किया है. प्रदेश में फैले विभिन्न माफियाओं और अवैधानिकगतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सरकार के इनप्रयासों से आमजनों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा हुआ है..सीएम श्रीसोरेन ने कहा कि हमारे राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने एवं स्थापितइकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए नई झारखंड औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहननीति-2021 लागू की गई है. प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए खाद्यप्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, खनिज तथा वस्त्र आधारित उद्योगों परविशेष ध्यान दिया जा रहा है..युवाओं को प्रशिक्षण देकर निजी क्षेत्र में रोजगारउपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने HCL कंपनी के साथ MoU किया है. इसके तहत 12वींपास छात्र एवं छात्राओं को IT सेक्टर में रोजगार देने के Pass Placement LinkedTraining Programme (TECHBEE) से जोड़ा जायेगा. TECHBEE HCL में योग्यछात्र/छात्राओं का चयन कर उन्हें एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग केउपरांत प्रशिक्षित युवाओं को HCL में ही नौकरी मिल सकेगी..झारखंड राज्य की आरक्षणनीति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में इस प्रावधान को शिथिल किया गया है, ताकिराज्य के आरक्षण नीति से आच्छादित होने वाले छात्रों का सरकार के अधीन नियोजन मेंदावा सुरक्षित रह सके. सेवा शर्त नियमावलियों के गठन एवं संशोधन के उपरांत अब तक4,142 रिक्त पदों पर नियुक्ति संबंधी आग्रह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयीहै..राज्य सरकार द्वारा वर्षों से लंबित रहे रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रियाको गति प्रदान करने हेतु विभिन्न नियुक्ति नियमावलियों एवं परीक्षा संचालननियमावलियों के गठन/संशोधन की कार्रवाई की गयी है. राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरीमें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न नियुक्ति/परीक्षा संचालननियमावली अंतर्गत अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के रूप में अभ्यर्थियों कामैट्रिक/10वीं कक्षा तथा इंटरमीडिएट/10+2 कक्षा झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों कोस्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना भी अनिवार्य किया गया है..हमनेसर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है, जो सरकार के कल्याणकारी दायित्वों के निर्वहनमें एक महत्वपूर्ण कदम है. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मुझे यह जानकारी मिलती थी किसीमित लक्ष्य के कारण लाखों की संख्या में जरूरतमंद वृद्धजनों को इस योजना का लाभनहीं मिल पा रहा. यह देखकर मुझे पीड़ा होती थी और मैंने दो वर्ष पूर्व यह संकल्पलिया था कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम इसका स्थायी निदान करेंगे, अबहमने यह निर्णय लिया है कि Tax-Net की श्रेणी में आने वालों को छोड़कर शेष सभीवृद्धजन इस योजना का लाभ पाने के पात्र होंगे..असंगठित श्रमिकों का रजिस्ट्रेशनकराने के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल पर झारखंड के कुल 80 लाखसे अधिक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इसके तहत निर्माण कार्य करनेवाले श्रमिक, घरेलू मजदूर, कृषि श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले एवं अन्य सभी असंगठितक्षेत्र के मजदूर सम्मिलित हो सकेंगे..झारखंड के प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षितप्रवास एवं प्रवासन के लिए Safe and Responsible Migration Initiative कार्यक्रमशुरू किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दुमका, गुमला एवंपश्चिमी सिंहभूम में चलाया जायेगा. इसके माध्यम से अगले 18 माह के अंदर झारखंड सेमजदूरों के प्रवास से जुड़ी सभी समस्याओं का अध्ययन करके एक 'समग्र प्रवासन नीति'तैयार की जायेगी, जिससे भविष्य में प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं का निदान करने मेंसुविधा होगी..राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की भाषाओं को ध्यान में रखते हुए मातृभाषाआधारित बहुभाषी शिक्षण व्यवस्था हेतु सामग्रियों को विकसित किया गया है. हमनेविभिन्न जिलों के 250 विद्यालयों को विशेष रूप से चिह्नित करते हुए प्रायोगिक तौरपर मातृभाषा आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू करने की योजना तैयार की है. इस योजना केफलाफल के आधार पर अन्य विद्यालयों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा. इसकासीधा लाभ हमारे राज्य के उन बच्चों को मिलेगा जो मातृभाषा में पढ़ाई नहीं होने केकारण विद्यालय जाना छोड़ देते थे..सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में माध्यमिकएवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्साहवर्द्धक रहा है. मैट्रिक बोर्डमें 96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जबकिसंताल परगना प्रमंडल में कुल95 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. महामारी की कठिन घड़ी में मैं इस बेहतरीनउपलब्धि के लिए राज्य के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को बधाई देता हूं..विगत दो सालसे कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण हमें विद्यालयों को बंद रखने हेतु बाध्यहोना पड़ा है. महामारी में कमी होने की स्थिति में कक्षा 06 से 12 के विद्यालय खोलेगये थे, लेकिन महामारी बढ़ने के कारण विद्यालयों को पुन: बंद करना पड़ा है. महामारीकी इस घड़ी में भी हमने अपने विद्यार्थियों के लिए ऑन-लाईन शिक्षा की व्यवस्थाडीजी-साथ कार्यक्रम के तहत की है..दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा किसंथाल परगना प्रमण्डल में 20 उत्कृष्ट विद्यालयों के निर्माण के लिए लगभग 72 करोड़रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इन विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत संरचनाओं केविकास के साथ-साथ पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था भी की जायेगी..रांची के मोरहाबादीमैदान में राज्यपाल रमेश बैस ने किया झंडोत्तोलन. इस मौके पर राज्यपाल ने परेड कीसलामी ली.
Mar 25 2023, 18:25