/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484645902590264.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484645902590264.png StreetBuzz शर्मनाक: दलालों के सहयोग से नवजात को बेचने वाली मां सहित 11 लोग गिरफ्तार,पुलिस कर रही अनुसंधान BOKARO
शर्मनाक: दलालों के सहयोग से नवजात को बेचने वाली मां सहित 11 लोग गिरफ्तार,पुलिस कर रही अनुसंधान


बोकारो: नवजात शिशु को बेचने के मामले में चतरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नवजात को बोकारो से बरामद कर लिया है । इस मामले में नवजात की मां सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है।

 गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। बच्चे को बेचने की डील 4 लाख 50 हजार रुपए में हुई थी। लेकिन एक लाख रुपए ही नवजात शिशु की मां को दिया गया था। शेष राशि मिडियेटर आपस में बांट लिए थे।

गिरफ्तार लोगों में शहर के दीभा मुहल्ला निवासी सहिया डिम्पल देवी, नवजात की मां आशा देवी, मालती देवी, बुच्चीडाड़ी गांव निवासी रामानंद कुमार, वहीं बोकारो के जाधाडीह मोड़ निवासी आनंद प्रकाश जायसवाल उर्फ मानु, हजारीबाग बड़कागांव थाना क्षेत्र केखराटी गोसाई, बलिया गांव निवासी सरोज कुमार, काला पत्थर गांव निवासी रजनीकांत साव, हजारीबाग बड़गांव के चंदनपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार, रामगढ़ गोला के खैरियाटांड़ गांव निवासी सारू देवी, हजारीबाग बड़कागांव के चंदनपुर गांव निवासी रीना देवी और बोकारो तैयताटांड सेक्टर 9 के चंदन कुमार शामिल हैं।

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लगातार छापेमारी चलाकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अरुण कुमार नामक एक व्यक्ति बचा है जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अभियान में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पु.अ.नि. बीना कुमारी, पु.अ.नि. निरंजन कुमार, सदर थाना के सशस्त्रत्त् बल और तकनीकी शाखा के जवानों ने अहम भुमिका निभाई।

ब्रेकिंग: बोकारो के धनघरी में मलबा हटाने पहुंची प्रशासन, ग्रामीणों ने किया विरोध


बोकारो के धनघरी में मलबा हटाने के लिए रेलवे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. जिसके बाद पुलिस की ओर से रब्बर बुलेट छोड़ा गया. 

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज भी किया गया. वहीं, ग्रामीणों की तरफ से भी पथराव किया गया. जिसमें डीएसपी, थाना प्रभारी और पुलिस जवान घायल हो गए.

बोकारो(चन्द्रपुरा) के बाइक हादसे में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत

चन्द्रपुरा : बेरमो अनुमंडल के दुग्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीडीह के निकट सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हैं. थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि मंगलवार की देर रात बुढ़ीडीह रोडसाइड पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी.हादसे में दोनो बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गये थे.

सभी घायलों को डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद चंदुआडीह बीसीसीएल कॉलोनी निवासी करण चौहान को बीजीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं परसाटांड़ दास टोला निवासी महेश दास की भी सदर अस्पताल बोकारो में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दो युवक सौरभ चौहान व शिबू दास का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी.घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों बाइक सवार बहुत ही तेज रफ्तार में थे. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि काफी दूर तक सुनाई दी. होली के पूर्व संध्या पर दो युवकों की मौत हो जाने से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.

बोकारो में पोंगल पूजा की हुई शुरुआत, मिट्टी के कलश में चावल, गुड़ और नारियल से बना खीर,

बोकारो : सेक्टर पांच स्थित श्री अय्यप्पा मंदिर में पोंगल पूजा शुरू हुई. सुबह में भगवान गणेश की पूजा, वंदना और हवन के बाद आदि पराशक्ति देवी की पूजा हुई. मंदिर में प्रज्ज्वलित दीप से बह्ममश्री मनोज नमबोदरी ने अग्नि पंडारा अडुपू में प्रज्वलित करके वहां उपस्थित व्रती महिलाओं को पोंगल बनाने के लिए दिया.

इसे नये चावल, गुड़ और नारियल से मिट्टी के कलश में बनाया गया.

150 श्रद्धालु हुए सम्मिलित

यह त्योहार भगवती को धन्यवाद देने, अपनी मनोकामनाएं पूरी करने और उनका आशीर्वाद हमेशा प्राप्त करने के लिए मनाते हैं. इसका भोग सृष्टि की पालनहार देवी को लगाकर सबके बीच में इस प्रसाद का वितरण कर सबकी मनोकामना पूर्ण करने एवं सबके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं. इस पूजा में करीब 150 श्रद्धालु सम्मिलित हुए

माता का आशीर्वाद ग्रहण किया

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की नई प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पी राज गोपाल के निर्देशानुसार महासचिव ईएस सुशीलन की ओर से पहली बार पोंगल पूजा की शुरूआत हुई, जो केरल के आट्टुकाल देवी मंदिर के पोंगाला पूजा महोत्सव का एक हिस्सा है. इस मौके पर अय्यप्पा सेवा संघम के उपाध्यक्ष शशि करात, सदस्य बी शाजिन, बाबू राज के साथ संघम के पूर्व अध्यक्ष सतीश नायर, पूर्व महासचिव डी. शशि कुमार आर, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पी शैलजा जयकुमार भी उपस्थित थे. सभी ने पराशक्ति माता का आशीर्वाद ग्रहण किया.