पुलिस की बूट के नीचे दबकर चार दिन के नवजात की मौत के मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
गिरिडीह में देवरी थाना पुलिस की बूट के नीचे दब कर चार दिन के नौनिहाल की मौत के मामले को रांची में उठाए जाने के बाद सीएम हेमंत सरकार के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया। जिसके बाद घटना के दूसरे दिन एसपी अमित रेनू ने जहां देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं एक पुलिस अधिकारी समेत चार को एक ही आरोप में सस्पेंड कर दिया है। हालांकि अभी इस मामले में फिलहाल कोई भी वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे है।
बताया जाता है कि घटना के घटना के दूसरे दिन गुरुवार को देवरी के लाइन हाजिर थानेदार समेत पुलिस जवानों को लेकर इलाके के सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद पीड़ित परिवार के घर गए थे। लेकिन लाइन हाजिर थानेदार संगम पाठक को देखते ही परिजनों समेत ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस दौरान परिजनों को समझाने गए लाइन हाजिर थानेदार संगम पाठक समेत सर्किल इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद को भी ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा।
विदित हो कि बुधवार की अहले सुबह वारंटी को पकड़ने गए पुलिस जवानों के द्वारा घर की तालाशी लेने के क्रम में बिस्तर पर सो रहे चार दिन के नवजात की मौत जवानों के बूट से कुचले जाने के कारण हो गई थी। घटना की रात ही नौनिहाल के शव का मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडीओ कराकर पोस्टमार्टम किया गया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला ये स्वास्थ विभाग के अधिकारी खुल कर कुछ नही बता रहे है। लेकिन स्वास्थ विभाग के सूत्रों की माने तो देवरी के कोशोगोदोदिघी गांव निवासी भूषण पांडेय के पोते और रमेश पांडेय और उनकी पत्नी नेहा देवी के चार दिन के नवजात की मौत का कारण भारी दबाव पड़ने के कारण ही हुई है। लेकिन इसका आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नही हो पाई है।हालांकि मामला गंभीर देखते हुए मेडिकल बोर्ड में शामिल तीनां सदस्यों ने सिविल सर्जन को पत्रचार कर रांची के एक्सपर्ट के जरिए दुबारा रिपोर्ट दिखाने का सुझाव दिया है।

गिरिडीह में देवरी थाना पुलिस की बूट के नीचे दब कर चार दिन के नौनिहाल की मौत के मामले को रांची में उठाए जाने के बाद सीएम हेमंत सरकार के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया। जिसके बाद घटना के दूसरे दिन एसपी अमित रेनू ने जहां देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं एक पुलिस अधिकारी समेत चार को एक ही आरोप में सस्पेंड कर दिया है। हालांकि अभी इस मामले में फिलहाल कोई भी वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे है।
धनबाद के कतरास इलाके में गुरुवार को तड़के चाल गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना सुबह 5:30 बजे की है .जानकार बताते हैं कि घटनास्थल बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग के अंतर्गत आता है. हो सकता है कि कोयला चुनने के लिए ग्रामीण गए हो और कोयले का चट्टान ऊपर से गिर गया हो, जिससे दबकर उनकी मौत हो गई हो. हालांकि लाश बरामद नहीं की जा सकी है. लोग बताते हैं कि कोयला चुनने वाले लाश को लेकर भाग गए हैं. घटना की सूचना के बाद वहां भारी भीड़ जुट गई. सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे. एक घायल महिला का कहीं इलाज चल रहा है. यह क्षेत्र बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह के कतरास एरिया में आता है. क्षेत्र तेतुलमारी थाना में पड़ता है.इधर विधान सभा में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा है कि चार नहीं बल्कि दस लोगों की मौत हुई है,चाहे तो फोटो भी दिखा सकते हैं,घटनास्थल सीसीएल मुख्यालय से नजदीक है।
सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को कुछ देर के लिए गिरिडीह में रुके। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां पर अधिकारियों से बात करने के बाद उनका काफिला देवघर के लिए निकल गया। बताया गया कि बुधवार की सुबह ही राज्यपाल रांची से देवघर के लिए निकले थे। रास्ते में गिरिडीह के परिसदन भवन में रुके। उनके स्वागत के लिए जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू, एसडीओ विशालदीप खालको, डीएसपी संजय राणा व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। दूसरी तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम भी किया गया था। जिस मार्ग से राज्यपाल गुजरे वह इलाक़ा नक्सल प्रभावित है, ऐसे में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ़्फ़सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी डटे हुए थे।
गिरिडीह में दोपहिया और चार पहिया वाहन पर अनऑथराइज्ड साइन बोर्ड लगाने वालों की अब खैर नहीं। गिरिडीह यातायात पुलिस ने मंगलवार को अंबेडकर चौक के समीप जांच अभियान चलाकर बिना प्राधिकृत गाड़ियों के सामने रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावे अन्य कुछ लिखा हुआ पाए जाने पर चालान काटा गया। इस दौरान चार पहिया और दो पहिया वाहन के सामने नंबर प्लेट की जगह रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावे कुछ भी लिखा हुआ पाया गया उसे रोककर नंबर प्लेट को खोला किया और ₹500 का चालान भी काटा गया। इस बाबत यातायात प्रभारी प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि पूर्व से सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अन ऑथराइज साइन बोर्ड का प्रयोग अपने वाहन में नहीं करना है। इसके बावजूद कई लोग आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं इसी को लेकर जांच अभियान चलाकर बिना प्राधिकृत गाड़ियों के सामने रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावे कुछ भी लिखे पाए जाने पर चालान काटा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें। यदि आप प्राधिकृत नहीं है, तो नंबर प्लेट के स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर के अलग है कुछ भी ना लिखें। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी इस अभियान में यातायात पुलिस कृष्णकांत , विश्वनाथ उरांव , एएसआई परमेश्वर टोपो, सहायक पुलिस दुर्गादास ,सुमित किस्कू,अजय वर्मा,समेत अन्य जवान शामिल थे।
गिरिडीह जिले में आज दो अलग अलग स्थानों में संचालित ईंट भट्ठों में चार मजदूरों के शव मिलने का मामला सामने आया है।पहली घटना तिसरी थाना क्षेत्र की है,जहां खटपोंक पंचायत के बाघमारी गांव के पास बंगला ईट भट्टा के दो मजदूरों का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं ईट भट्ठा के संचालक रामावतार यादव ने दोनो मजदूरों का शव देखने के बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। तिसरी थाना क्षेत्र के खटपोंक के रहने वाले दोनो मजदूर सिकंदर यादव और संजय राय की मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और चीत्कार करना शुरू कर दिया।
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि दोनो मजदूर की हत्या की गई है। क्योंकि दोनो मजदूरों के पीठ में चोट के निशान है। इससे साफ प्रतीत होता है कहीं न कहीं ये दोनो मजदूर किसी साजिश के शिकार हुए है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।घटना की जानकारी देते हुए ईट भट्टा के संचालक रामावतार यादव ने बताया कि दोनों मजदूर शनिवार की देर रात शराब पीने गांव गए थे। उसके बाद वे दोनों वापस आकर भट्ठे पर ही सो गए थे। जब वह सुबह उठे तो उन्हे दोनों मजदूर मृत मिले।पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।इधर गावां थाना क्षेत्र के परसौनी में संचालित एक बंगला ईट भट्टा में दो मजदूरों के शव मिले हैं। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं तरह तरह के चर्चे हो रहे हैं।वहीं परिजनों का रो रो कर बरा हाल है।बता दें कि दिहाड़ी पर कार्य करने वाले इन मजदूरों को शनिवार को भट्ठों के मालिक या ठिकेदार द्वारा पेमेंट किया जाता है।संभावना यह भी जतायी जा रही है कि कहीं यह मौतें शराब पीने के कारण ना हुई हो।लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
कहा,अब तो हिन्दुस्तान के रुप में हिन्दु राष्ट्र ही है
गिरिडीह में तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीपुरा में बीते 5 मार्च 2023 को हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ इन लोगों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल फोन और एक बिना नंबर का पल्सर बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी नितेश कुमार, लालो कुमार और संदीप कुमार जो तिसरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। बताया गया कि इन लोगों ने 3 लोगों से नगद राशि व मोबाइल फोन लूट लिया था। जिसके बाद पीड़ित विकास कुमार पांडे ने थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।डीएसपी संजय राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी दी.
Mar 24 2023, 02:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k