अनियंत्रित ट्रैक्टर के खाई में पलटने से चालक की दबकर दर्दनाक मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम
गया/गुरूआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पवरा गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के खाई में पलट जाने से चालक की मौत हो गई. घटना पवरा गांव के समीप बताया जा रहा है.
मृतक की पहचान दूबी गांव निवासी शिव चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र भोला चौधरी उर्फ संतोष चौधरी के रूप में हुई है. बताया जाता हैं कि मृतक ट्रैक्टर ट्रॉली पर मिट्टी लोड करके साइड पर ले जा रहा था।
इसी क्रम में पवरा गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।


गया/गुरूआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पवरा गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के खाई में पलट जाने से चालक की मौत हो गई. घटना पवरा गांव के समीप बताया जा रहा है.

गया। शहर के रहने वाले मनीष पंकज को मानवाधिकार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी है। बता दें कि बुद्ध और चाणक्य की धरती बिहार के स्थापना दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर मनीष पंकज के मनोनयन पर संगठन के अधिकारियों ने बधाई दी है.
गया/शेरघाटी। संत मरियम अकादमी ने अपना वार्षिक दिवस सह पुरुस्कार वितरण समारोह बड़े हर्ष, उत्साह और सौहार्द के बीच मनाया।
गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ प्रखण्ड भर में चैत्र नवरात्र शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवकला में बुधवार को चैत्र नवरात्र एवं देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षितकोत्सव के शुभ अवसर पर शतचंडी पाठ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।
गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।
गया/शेरघाटी। एसी/एसटी निवारण एक्ट के तहत आज महादलित जाति की एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

Mar 23 2023, 19:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k