संत मरियम अकादमी ने अपना वार्षिक दिवस उत्साह के साथ मनाया
गया/शेरघाटी। संत मरियम अकादमी ने अपना वार्षिक दिवस सह पुरुस्कार वितरण समारोह बड़े हर्ष, उत्साह और सौहार्द के बीच मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कादरिया वारसिया के संस्थापक अध्यक्ष वारिस अली खान थे। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल बेनज़ीर खान समेत तमाम टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ़ के अलावा बड़ी संख्या में माता-पिता उपस्थित थे।
निदेशक मो. कैफ़ी खान ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ देकर औपचारिक स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर वारिस अली खान ने कहा कि मैं तमाम छात्र एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ एवं उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं इसलिए ज़रूरी है कि इनका बेहतर मार्गदर्शन किया जाए। इस वार्षिक दिवस सह पुरुस्कार वितरण समारोह के अवसर पर स्कूल टॉप करने वाले छात्र को स्कूल मैनेजमेंट ने साइकिल देकर सम्मानित किया। कई छात्र एवं छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया। इस वार्षिक दिवस के आयोजन में बड़ी संख्या में आये हुए अभिभावकों ने छात्र व छात्रओं की लगातार तालियों से हौसला अफजाई करते रहे। कार्यक्रम का संचालन अबू सहमा समेत स्कूली बच्चों ने किया।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।


गया/शेरघाटी। संत मरियम अकादमी ने अपना वार्षिक दिवस सह पुरुस्कार वितरण समारोह बड़े हर्ष, उत्साह और सौहार्द के बीच मनाया।

गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ प्रखण्ड भर में चैत्र नवरात्र शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवकला में बुधवार को चैत्र नवरात्र एवं देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षितकोत्सव के शुभ अवसर पर शतचंडी पाठ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।
गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।
गया/शेरघाटी। एसी/एसटी निवारण एक्ट के तहत आज महादलित जाति की एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Mar 23 2023, 08:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k