गुरुआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ चैत नवरात्र शुरू
गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ प्रखण्ड भर में चैत्र नवरात्र शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई।
वहीं, मंदिरों में कलश स्थापना के बाद नवरात्र का पाठ भी प्रारम्भ हो गया। इसके साथ ही रामनवमी की तैयारी में विभिन्न अखाड़ों के लोग लग गए हैं। रामनवमी मनाने को ले विभिन्न संगठनों के सदस्यों द्वारा मूर्ति निर्माण, झांकी की तैयारी तथा रथ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
प्रखण्ड मुख्यालय के प्रसिद्घ पचामा दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र को ले कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर में नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्र का पाठ शुरू हो गया। नवरात्र के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं की भीड़ मंदिर में देखी गई। लोगों ने नवरात्र का उपवास रखकर मां भगवती की उपासना की।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।


गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ प्रखण्ड भर में चैत्र नवरात्र शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई।

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवकला में बुधवार को चैत्र नवरात्र एवं देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षितकोत्सव के शुभ अवसर पर शतचंडी पाठ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।
गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।
गया/शेरघाटी। एसी/एसटी निवारण एक्ट के तहत आज महादलित जाति की एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Mar 23 2023, 08:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k