आमस के सांवकला में देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवकला में बुधवार को चैत्र नवरात्र एवं देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षितकोत्सव के शुभ अवसर पर शतचंडी पाठ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में महिलाएं व कुमारी कन्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कलश यात्रा सांवकला देवी मंदिर के प्रांगण से निकल कर मलारवाडीह गांव होते हुए गंगोत्री तालाब पहुंची। जहां ब्रह्वाणो के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ जल भरी का कार्य किया गया।
जल भरी के बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर पहुंची जहां ब्राह्मणों के द्वारा कलश स्थापित करवाया गया।इस कार्य क्रम में आयोजक सतेंद्र मिश्रा,अजीत कुमार मिश्रा, प्रकाश मांझी, रोबिन सिंह, कमल किशोर प्रसाद, मनोज यादव, संतोष मिश्रा, कुणाल साव, सांतनु पाठक, नवीन मिश्रा, धीरज सिंह सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।


गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवकला में बुधवार को चैत्र नवरात्र एवं देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षितकोत्सव के शुभ अवसर पर शतचंडी पाठ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।
गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।
गया/शेरघाटी। एसी/एसटी निवारण एक्ट के तहत आज महादलित जाति की एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.
Mar 23 2023, 07:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k