इंटर कॉमर्स में बिहार की सेकंड टॉपर बन कोमल ने गया का नाम रौशन किया : कुमार गौरव
गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।
जदयू के प्रदेश नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कोमल को उनके घर जाकर बधाई दी। उन्होंने कहा की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं। बेटियां बेटों के साथ कदमताल कर सकें उनके अंदर कभी हीन भावना नहीं हो इसके लिए बिहार में बहुत काम हो रहा है और इसका असर दिख रहा है की बेटियां कितना प्रगति कर रही हैं।
आगे श्री सिन्हा ने कहा की अगर हमारे शहर की बेटी कोमल कुमारी को किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होगी पढ़ाई करने में हर संभव मदद किया जाएगा। आगे कुमार गौरव ने बताया कि गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट कॉमर्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कोमल कुमारी गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं। इनके पिताजी घर में आटा मिल चक्की की दुकान चलाते हैं।
कोमल से हर लडके और लडकी को सिख लेने की जरूरत है की पढ़ने वालों की राह में किसी भी प्रकार की बाधा आड़े नहीं आती और कोमल तो गुदरी के लाल की संज्ञा को बदलकर गुदरी की बेटी बनकर सार्थक साबित कर दिया। गया की बेटी अपनी प्रतिभा और अपनी शिक्षा की बदौलत बिहार की बिटिया होकर उभरी है। कल तक अपने पिता जी की चक्की की बजती आवाज में खुद को लक्ष्य पर केंद्रित कर सेकंड टॉपर बनकर अपने घर वालों के सपने को साकार किया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।

गया/शेरघाटी। एसी/एसटी निवारण एक्ट के तहत आज महादलित जाति की एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.
गया। बोधगया थाना 637/17 रामप्रीत हत्याकांड मामले में मृतक के कनिष्ठ पुत्र रौशन पांडेय पिता स्व रामप्रीत पांडेय दूसरा गवाही रामजी पांडेय पिता स्व देवनारायण पांडेय ज्ञात हो कि दूसरे नंबर का गवाह मृतक रामप्रीत पांडेय का सगा भाई है तो तीसरी गवाह पूनम देवी, पति नागमणि पांडेय मृतक के भाई की बहू बताई जाती है।

गया। बिहार का 111वां स्थापना दिवस समारोह आज उत्सवी माहौल में मनाया गया। बिहार दिवस समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम पूर्वाहन 7:00 बजे टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक मैराथन फ़ॉर बिहार का आयोजन अपर समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा मैराथन फ़ॉर बिहार कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से रवाना किया गया, जो गांधी मैदान के स्टेडियम में जाकर समाप्त हुआ।
Mar 23 2023, 07:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k