पटना के दिदारगंज सिक्सलेन के पास तीन ट्रैक्टर रेलवे पटरी को पुलिस ने किया बरामद/वैध या अवैध की होगी जांच।।
पटनासिटी, बड़ी खबर राजधानी पटना के पटना सिटी से है जहां तीन ट्रेक्टर रेलवे पटरी को पुलिस ने बरामद किया है
![]()
मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के nh 30 स्थित सिक्स लेन के पास खेत की है जहां तीन ट्रैक्टर के सहारे रेलवे लाइन की पटरी को लेकर खेतों के पगडंडियों के सहारे ले जाया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय दीदारगंज थाना की पुलिस को दे दी जिसके बाद दीदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई है
हालांकि पुलिस ने रेलवे पटरियों को बरामद कर थाने लेकर चली गयी है।मौके पर मौजूद दिदारगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से हमे सूचना मिली कि खेत के
पगडंडियों के सहारे तीन ट्रैक्टरों के सहारे रेलवे पटरियों को ले जाया जा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची जिसके बाद उन सारी पटरियों को जप्त कर थाने ले जाया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि ये पटरियां बैध है या फिर अबैध है इसकी जाँच उपरांत ही पता चल पाएगा।फिलहाल जीआरपी को इसकी सूचना दी जा चूंकि है।











Mar 22 2023, 20:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k