*गरीब कैदियों के लिए मदद की पेशकश, अपने जन्मदिन पर जेल को 5.11 करोड़ देना चाहता है महाठग सुकेश चंद्रशेखर, डीजी को लिखा पत्र*
#sukeshchandrasekharletterpermissiontodonaters5croretoprisoner
![]()
महाठग सुकेश चंद्रशेखर भले ही जेल की सजा काट रहा हो,लेकिन लाइम लाइट में बने रहना उसे अच्छे से आता है। अपने पत्रों के जरिए आम आदमी पार्टी पर प्रहार करने और बॉलीबुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस से प्यार का इजहार करने के बाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपनी चिट्ठी से सुर्खियां बटोरी हैं। जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अन्य कैदियों की जमानत में आर्थिक रूप से मदद करने की पेशकश की है।इसके लिए सुकेश ने डीजी तिहाड़ जेल को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है।
200 करोड़ की ठगी के केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बुधवार को जेल के डायरेक्टर जनरल को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उसने कैदियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन मांगी है। सुकेश ने चिट्ठी लिखकर कहा कि, वो उन कैदियों की मदद करना चाहता है, जो कि जमानत मिलने के बावजूद गरीबी के कारण अपना बेल बांड नहीं भर पा रहे हैं। ये वो कैदी हैं, जो कि बेल बांड न भर पाने की वजह से सालों से तिहाड में बंद हैं और अपने परिवार के मुखिया हैं।
जेल में बंद कैदियों पर आया तरस
सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी में आगे लिखा, मैं 2017 से इस जेल में बंद विचाराधीन कैदी हूं। वर्षों से मैंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से अपने निकट के बंदियों की मदद की है। 400 से अधिक कैदियों को उनकी जमानत बांड या उनके परिवारों की भलाई के लिए मदद करना चाहता हूं।मुझे यह भी पता है कि कोर्ट जेल बांड न भर पाने वाले कैदियों की रिहाई के लिए कई प्रयास कर ही है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे कैदी हैं, जो बांड न भर पाने की वजह से जेल में ही बंद हैं। उनके परिवार के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वह बेल बांड जमा कर कैदी को रिहा करा सकें।
यह मेरा बेस्ट जन्मदिन उपहार होगा-सुकेश
सुकेश ने लिखा है, मैं अपनों से दूर हूं। एक इंसान के तौर पर, अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करता हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें। मुझे बहुत खुशी होगी अगर 25 मार्च को इसे एक्सेप्ट करते हैं। क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन है, और ये मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।
जेल से पहले भी लिख चुका है पत्र
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं कि सुकेश ने चिट्ठी लिखी हो। इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को जेल से पत्र लिख कर दावा किया था कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल-1 के वार्ड नंबर 9 में बंद हैं, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीवीआईपी वार्ड है। यह वीआईपी कैदियों के हाई प्रोफाइल के लिए एक विशेष वार्ड है जो लगभग 20,000 वर्ग फुट है। जिसमें केवल 5 सेल मौजूद हैं, जो लकड़ी के फर्श और सभी सुविधाओं के साथ हैं।
Mar 22 2023, 15:05