हुलिया बदलकर अमृतपाल चार दिन से दे रहा चकमा, पुलिस ने जारी किए अलग-अलग ‘चेहरे’, अब बाइक से भेष बदलकर भागता दिखा
#punjab_police_releases_pictures_of_waris_punjab_de_chief_amritpal
पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ पिछले चार दिनों से एक्शन जारी है। अमृतपाल की गिरफ्तारी से पहले 154 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 12 असलहे भी बरामद हुए हैं। लेकिन मुख्य किरदार ही पुलिस की पहुंच से दूर है। अब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल हुलिया बदलकर भाग गया है। इसी वजह से पुलिस ने अमृतपाल की अलग-अलग वेशभूषा की तस्वीरें जारी की है। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि किसी को भी उसकी कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करे।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की पहचान के लिए उसकी अलग-अलग हुलिए 7 तस्वीरें जारी की हैं ताकी अगर वो हुलिया बदलकर भागने की कोशिश कर रहा हो तो उसे आसानी से पहचाना जा सके। पंजाब पुलिस के महानिरिक्षक (आईजी) हेडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार शाम अमृतपाल मामले पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके ये तस्वीरें जारी की हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। राज्य में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है।
आईजी ने बताया कि जिस ब्रेजा कार में अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसने नंगल गुरुद्वारे में कपड़े बदलकर जीन्स पैंट पहना और फिर वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागा। अमृतपाल को भगाने में चार लोगों ने मदद की थी। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया, अमृतपाल समेत तीन अन्य लोग बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। अमृतपाल के साथ ब्रेजा कार में गुरुद्वारे गए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाइक पर उसके साथ भागे लोगों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।
आईजी सुखचैन सिंह ने जानकारी दी कि अमृतपाल सिंह अंत में अपने चार साथियों मनप्रीत मन्ना निवासी नवा किला शाहकोट, गुरदीप दीपा निवासी बल नकोदर, हरप्रीत एलिया हैप्पी और गुरभेज भेज्जा की मदद से ब्रीजा कार में भागा था। यह ब्रेजा कार को पुलिस ने मनप्रीत मन्ना के घर से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही मन्ना, दीपा, हैप्पी और भेजा को भी अरेस्ट किया है। पुलिस को ब्रेजा कार में से एक 315 बोर राइफल, तलवारें और वॉकी टॉकी मिला है।
अमृतपाल सिंह के खिलाफ शनिवार 18 मार्च को पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। तब पुलिस ने उसका कई किलोमीटर तक पीछा किया, हालांकि वह भागने में सफल रहा। अमृतपाल सिंह तब मर्सिडीज कार छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद उसने ब्रेजा कार और बाइक का इस्तेमाल किया। इसमें वह पिंक पगड़ी में दिख रहा है।
Mar 22 2023, 09:56