नवरात्रि पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के संचालन पर रोक लगाने की मांग करते हुए हिंदू शेर सेना के पदाधिकारियों ने तहसीलदार एवं कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन। आज मंगलवार हिंदू शेर सेना के ब्लॉक अध्यक्ष शिवा तिवारी, सूरज कुमार, हिंदू अंकित दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, गोविंद कुमार ने उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसील लहरपुर शशी बिंद द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि, कल बुधवार से आगामी 31 मार्च तक नवरात्र का पावन पर्व मनाया जाएगा, जिसमें सभी हिंदू परिवार विधि विधान से पूजा अनुष्ठान कर व्रत रखकर देवी मां की पूजा अर्चना करते हैं।
परंतु क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के दुकानदारों द्वारा मीट के अवशेषों को सड़कों पर फेंक दिया जाता है, जिसके चलते हिंदू धर्मावलंबियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए कल 22 मार्च से आगामी 31 मार्च तक क्षेत्र में संचालित हो रही मीट की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे हिंदू जनमानस की भावनाएं आहत ना हो।



















Mar 21 2023, 12:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k